हिन्दू पत्रकार ने लिखा कुरान मतलब आतंकवादी बनाने वाली किताब, तो मुस्लिम पत्रकार ने दिया ये जबाव
मोदी सरकार बनने के बाद देश में नफरत का कारोबार इतनी तरक्की कर रहा है कि लोग इंसानियत ही भूलते जा रहे हैं. खुद को मिड नाईट एक्सप्रेस अख़बार का संपादक बताने वाले और घडी चश्मे बेचने वाले तथाकथित पत्रकार संदीप अग्रवाल ने मुसलमानों के खिलाफ ही नही बल्कि इस्लाम और कुरआन के खिलाफ वो जहर उगला जो घोर निंदनीय है. आज संदीप अग्रवाल ने ट्विट किया. जिसमे उसने लिखा था कि इस्लाम मतलब गुंडे बदमाशों का गिरोह? कुरान मतलब आतंकवादी बनाने वाली एक किताब?मुसलमान मतलब बच्चे पैदा करने वाले जानवर?. जिसका मुस्लिम पत्रकार अमन पठान का जबाव सुनकर भड़क गया और खुलकर मैदान में आ गया. आइये देखते हैं ट्विट की जंग. इस्लाम मतलब गुंडे बदमाशों का गिरोह?कुरान मतलब आतंकवादी बनाने वाली एक किताब? मुसलमान मतलब बच्चे पैदा करने वाले जानवर? — Midnight Express (@SandeepCPL) September 9, 2017 जरा सोच समझ कर बोला करें। हमारी खामोशी का मतलब ये नही है कि हम.... — CARE OF MEDIA (@careofmedia) September 9, 2017 आज की कड़वी सच्चाई यही है भाई, सुधार की कोशिश करें, — Midnight Express (@SandeepCPL) September 9, 2017 ज...