हिन्दू पत्रकार ने लिखा कुरान मतलब आतंकवादी बनाने वाली किताब, तो मुस्लिम पत्रकार ने दिया ये जबाव


मोदी सरकार बनने के बाद देश में नफरत का कारोबार इतनी तरक्की कर रहा है कि लोग इंसानियत ही भूलते जा रहे हैं. खुद को मिड नाईट एक्सप्रेस अख़बार का संपादक बताने वाले और घडी चश्मे बेचने वाले तथाकथित पत्रकार संदीप अग्रवाल ने मुसलमानों के खिलाफ ही नही बल्कि इस्लाम और कुरआन के खिलाफ वो जहर उगला जो घोर निंदनीय है. आज संदीप अग्रवाल ने ट्विट किया. जिसमे उसने लिखा था कि इस्लाम मतलब गुंडे बदमाशों का गिरोह? कुरान मतलब आतंकवादी बनाने वाली एक किताब?मुसलमान मतलब बच्चे पैदा करने वाले जानवर?. जिसका मुस्लिम पत्रकार अमन पठान का जबाव सुनकर भड़क गया और खुलकर मैदान में आ गया. आइये देखते हैं ट्विट की जंग.

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन