ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ
कुमार सौवीर बस्ती : कुख्यात माफिया मेघराज गुप्ता का नाम पूरे पूर्वांचल में बच्चा-बच्चा जानता है। लोग उसके नाम से थरथर कांपते हैं। मेघराज का बस्ती में एक आलीशान होटल है, जो 7 स्टार सुविधाएं से लैस है। गुण्डों को पालना, अपराध करना, सरेआम किसी को भी पीट देना जैसा इस मेघराज के बायें हाथ का काम है। पत्रकार और पत्रकारिता के नाम सुनते ही इस मेघराज की आंखों में खून उतर जाता है। लेकिन इसी माफिया को चुनौती देने का साहस दिखाया था यहां के बेहद निर्भीक, साहसी और अरूण शौरी की तरह सच्चे पत्रकार संतोष सिंह ने। उसी मेघराज का नाम सुनते ही मूत मारने वाले पत्रकारों की शान बढ़ाने के लिए संतोष 15 जून की रात को अपना कैमरा निकाला और लगे मेघराज गुप्ता के आलीशान होटल की रिकार्डिंग। इस पर मेघराज और उसके गुंडों ने संतोष पर हमला किया, पीटा, और कैमरा तोड़ दिया। पुलिस तो इस मामले की रिपोर्ट ही दर्ज नहीं कर रही थी। लेकिन ईमानदारी के प्रतीक और पराड़कर के प्रपौत्र माने जाने वाले विवेक गुप्ता जैसे बेहद शालीन और ईमानदार, चरित्रवान पत्रकारों के हस्तक्षेप पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। जी हां, यह मामला है बस्ती ...
Very good nd beneficial too.
ReplyDelete