हिल्टन ने तस्वीर साझा करते हुए कहा, “सबसे खूबसूरत दृश्य को मैं आपके साथ साझा कर रही हूं।
लॉस एंजेलिस । सोशलाइट पेरिस हिल्टन फिलहाल टीवी शो ‘द लेफ्टलवर्स’ के अभिनेता क्रिस जिल्का के साथ रूमानी पलों को खुलकर बिता रही हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम में वह अपने प्रेमी के साथ नजर आईं। वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, दोनों यहां एक कार्यक्रम में एक-दूसरे को चूमते नजर आए। हिल्टन ने सेमी-शीयर लो-कट वाला रिवीलिंग गाउन पहन रखा था, उन्होंने गले में हीरे का एक हार भी पहना हुआ था। वह बेहद दिलकश लग रही थीं। वहीं जिल्का ने काले रंग की टी-शर्ट, पैंट और जूते पहन रखे थे।पिछले कुछ हफ्तों से यह जोड़ी एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिता रही है। हाल ही में दोनों मैक्सिको से छुट्टियां बिता कर लौटे हैं। पेरिस ने छुट्टियों की कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर साझा की। कुछ तस्वीरों में दोनों नीले समुद्र के किनारे डेक पर एक-दूसरे का आलिंगन करते नजर आ रहे हैं। हिल्टन ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “सबसे खूबसूरत दृश्य को मैं आपके साथ साझा कर रही हूं।
Very good nd beneficial too.
ReplyDelete