इंदौर की महापौर मालिनी गौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ही जीते जी स्वर्गीय बना दिया

इंदौर : सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान इंदौर की महापौर मालिनी गौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीरों पर फूलों की माला चढ़ा दी. इस घटना का फोटो वायरल होने के बाद मेयर मालिनी गौड़ एक बार फिर चर्चा में हैं. लोग मालिनी गौड़ की आलोचना कर रहे है कि उन्होंने दोनों नेताओं को जीते जी स्वर्गीय बना दिया.
इस मामले में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी की सदस्य होने के बावजूद मालिनी गौड़ ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीरों पर माला चढ़ाई है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि आखिर इतनी बड़ी चूक महापौर से कैसे हो गई. उनसे इस प्रकार की गलती होना चौंकाने वाला है. गौरतलब है कि जब पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जीवित थे, तब भी झारखंड सरकार की शिक्षा मंत्री ने उनकी तस्वीर पर माला चढ़ा दी थी, जिसका उस समय काफी विवाद हुआ था.

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन