Posts

Showing posts from February, 2017

न हिन्दू ने कुछ कहा और न मुसलमान ने, वो सुबह से शाम तक गायब रही?

Image
अमन पठान मारहरा (एटा)। सोशल मीडिया पर बिजली के हिन्दू मुस्लिम होने की चर्चा जोरों पर है। मारहरा में बिजली सुबह से शाम तक गायब रही, लेकिन किसी ने कुछ नही कहा। विधुत विभाग ने एक बार फिर पीर फकीरों की बस्ती मारहरा को बिजली चोर और कर्जदार बना दिया है। विधुत विभाग के अनुसार विधुत उपभोगताओं का बिजली के बिल का लाखों रूपया बकाया है। वहीं विधुत चेकिंग के नाम पर रोजाना विधुत कटौती की जाती है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार मारहरा में अपराध का ग्राफ तो शून्य है, लेकिन बिजली चोरों की संख्या बढ़ गई है। बीते वर्ष करीब 500 बिजली चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किये गए हैं। इस वर्ष में करीब 30 बिजली चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत हो चुका है। अगर स्थानीय जन प्रतिनिधियों का पुलिस पर दबाव नही होता तो मारहरा पुलिस मुकद्दमों का शतक लगाने में कामयाब हो जाती। खैर चुनावी रहमो करम से कुछ बिजली चोर बच गए, लेकिन उन पर कार्रवाई की तलवार अभी भी लटक रही है।

गन्नों से लदे वाहनों ने कावड़ियों का सड़क पर चलना किया दुश्वार, बेपरवाह हुए अफसर

Image
बाबू अंसारी स्योहारा बिजनौर... यु तो तेज रफ़्तार वाहनों की चपेट में आये दिन अपने ही देश में हर दिन सैकड़ो लोग अपनी जान गवां बैठते है, एक अनुमान के तोर पर जिनमे से सबसे ज़ियादा जाने बाईक हादसों में जाती है। पर फिर भी कुछ अपनी तो कुछ प्रशासन की कमी के चलते रोड नियमों का पालन ना करते हुए अपनी मनमानी करते हुए सफ़र जारी रखते है, क्योंकि हम ऐसा करते समय अपने को बुद्धिमान व नियमों को फॉलो करने वाले को बेवाकूफ समझते है इतना ही नही आज हालात ऐसे हो गए है की अगर आप किसी को नसीहत करो तो वो आपकी बात को इस कान से सुन दूसरे कान से निकाल देता है और नसीहत देने वाले को अपना दुश्मन समझता है, ख़ैर ख़बर के उनवान यानी पहलू पर आते है। नगर की चीनी मिल जब चलती है तो उस तक गन्ना पहुचाने वाले वाहन चालकों की दबंगाई भी नींद से जाग जाती है इसी के चलते उनके लिए  रोड नियमों की कोई अहमियत बाकी नही रह जाती ये वाहन चालक किसान के खेत या गन्ना सेंटर से जब गन्ना भरकर चलते है तो खुद को लंका नरेश यानी रावण समझते है, गाँव से नगर में प्रवेश करते ही उनकी दादागिरी और बढ़ जाती है, जिसे चाहा उसे अपने वाहन से ठोक दिया जहां चाहा अपना व...

शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 16 हजार लोग हुए पाबंद और 90 को प्रशासन ने किया जिला बदर

Image
गणेश मौर्य अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और  कप्तान पीयूष श्रीवास्तव ने  प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि जनपद की टाण्डा, अकबरपुर, कटेहरी, जलालपुर विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। आलापुर सीट के लिए आगामी 09 अप्रैल को  चुनाव होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से किसी भी पोलिंग बूथ पर स्थानीय पुलिस नहीं लगाई गई है। अपना वोट डालकर लोकतंत्र को मज़बूत बनायें।       कप्तान पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव के लिए जनपद में 16 हज़ार लोगों को पाबंद करने के साथ पुराने मामलों में वांछित 250 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजाने व 90 लोगों को जिलाबदर किए जाने की कार्यवाही की गई है। जनपद में  8324 लाइसेंसी असलाह धारकों में से 6600 असलाह जमा भी कराया जा चुका है। पुलिस कप्तान ने बताया कि 15 हज़ार से अधिक पुलिस फोर्स लगाई जा रही है। मतदान दिवस पर सभी एसडीएम सीओ साथ साथ ही रहेंगे और टाण्डा को सम्वेदनशील मानते हुए एक एसडीएम व सीओ अतरिक्त लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्टार प्रचारकों के लिए जो भी पहले ...

50 रूपये न देने पर सिपाही ने रिक्शे वाले में मारे 50 डंडे, वीडियो वायरल

Image
सोनू खान आगरा। जो जनता के सेवक और रक्षक हों अगर बही भक्षक बन जाए तो जनता किसके पास फ़रियाद लेकर जायेगी। उत्तर प्रदेश में जनता या तो सिपाहियों को पैसे दे नहीं तो डंडे खाये। ये सोच है उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रशासन की तभी तो एक दबंग सिपाही ने अपनी गलत मांगो का हनन होते हुए देख एक ऑटो रिक्शा चालक को बीच बाज़ार पीटना शुरू कर दिया और तो और बड़े पुलिस अधिकारी भी चुपचाप सारा नजारा देखते रहे। लेकिन फ़िलहाल सिपाही की दबंगई की वीडियो वायरल होना शुरू हो चुकी है। जी हाँ मामला है शहर आगरा के शाहगंज cod चौराहे का जहाँ एक दबंग सिपाही ने एक ऑटो रिक्शा चालक (राकेश) से 50 रुपये की मांग की। जब रिक्शा चालक राकेश ने पैसे देने से मना कर दिया तो दबंग सिपाही ने अपनी वर्दी के रोब में आकर बीच बाजार ऑटो चालक को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया।

माफिया ने दारोगा से कहा कि हजार दो हजार में काम हो जाता है, वीडियो वायरल

Image
अमन पठान/गणेश मौर्य अम्बेडकरनगर। इस वन माफिया की हिम्मत और रसूख की दाद देनी पड़ेगी। सरकारी वृक्षों को कटवाकर बेच रहा है और प्रशासन नतमस्तक है। माफिया के हौसले पहले से और बुलंद हो चुके हैं। अब वह ग्राम सभा की जमीन पर कब्ज़ा करना चाहता है। मिली जानकारी के मुताबिक सम्मनपुर के गांव पिड़ैला में एक महीना 20 दिन पूर्व से ग्राम सभा की भूमि से हरे वृक्षों को कटवाकर रिटायर्ड सिपाही त्रिवेणी दुबे ने लकड़ी बेच डाली। बीते दिनों पुलिस ने त्रिवेणी दुबे को रंगेहाथों पकड़ा भी था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नही हुई। आज रिटायर्ड सिपाही ग्राम सभा की जमीन पर कब्ज़ा करने के इरादे से सरकारी जमीन को समतल करा रहा था। ग्रामीणों के विरोध का दबंग माफिया पर कोई फर्क नही पड़ा। सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने अपनी प्रारंभिक कार्रवाई की तो दारोगा को रिटायर्ड सिपाही ने रिश्वत देने की कोशिश की, लेकिन दारोगा ने उसे लताड़ लगा दी। रिटायर्ड सिपाही त्रिवेणी दुबे ने प्रशासन को खुली चेतावनी दी है कि कोई उसका कुछ नही बिगाड़ सकता है।

चिराग तले अंधेरा: सीताकुंड में गंदगी का कब्ज़ा, प्रशासन बेखबर

Image
सीतापुर/मिश्रिख। परम तपस्वी महर्षि दधीचि की पावन तपोभूमि पर नगर पालिका कार्यालय के ठीक सामने स्थित पवित्र तीर्थ सीताकुण्ड भीषण गन्दगी की चपेट मे है। इस तीर्थ का जल इतना दूषित हो चुका है कि स्नान करना तो दूर की बात है आचमन लायक भी नही रह गया है ज्ञात हो कि यह प्राचीन तीर्थ माता सीता जी के नाम से स्थापित है मान्यता है कि 14वर्ष बनवास के दौरा भगवान राम यहॉ पर स्थित बाल्मीकि आश्रम पर कुछ समय तक निवास किया था जिससे माता सीता जी इस पवित्र तीर्थ मे नित्य प्रति स्नान करती थी इसी से इस पवित्र तीर्थ का नाम सीताकुण्ड पड़ा जो आज भी इसी नाम से जाना जाता है इस पवित्र तीर्थ मे स्नान करने  पर सभी पापों का नास हो जाता है ऐसा पवित्र तीर्थ नगर पालिका मे तैनात अधिकारियों की दूषित मानसिकता का शिकार होकर रह गया है जिससे यहॉ पर आने वाल सभीे तीर्थ यात्रियों को काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है वही चन्द दिनों के बाद यहॉ पर चौरासी कोषीय होली परिक्रमा मेला भी आने वाला है यहॉ पर आने वाले परिक्रमार्थियो को भी इस भीषण गन्दगी का सामना करना पड़ सकता है  इस सम्बन्ध मे नगर पालिका के अधिसाशीअधिकारी से बात ...

कांग्रेस प्रत्याशी ने महिला जिलाध्यक्ष से की बदसुलूकी, देखे वीडियो

Image
बलरामपुर। सदर सुरक्षित सीट के कांग्रेस प्रत्याशी शिवलाल ने कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष के साथ  बदसलूकी की। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेशम सिंह बीच में ही मीटिंग से निकलकर कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा किए गया। अपमानित शब्दों का किया विरोध रेशम सिंह ने कहा कि कांग्रेस की मीटिंग जब जब होती है हमको कोई सूचना नहीं दी जाती है और जब वाहनों और भीड़ की जरूरत पड़ती है तो हमको बुलाया जाता है इसी बात को मैंने कांग्रेस प्रत्याशी के समक्ष रखा यह बात सुनते ही कांग्रेस प्रत्याशी शिवलाल आग बबूले हो गए और महिला जिलाध्यक्ष को अपमानित करते हुए मीटिंग से बाहर जाने के लिए कह दिया मीटिंग से बाहर निकलते हैं महिला जिला अध्यक्ष ने काफी बवाल काटा और कांग्रेस प्रत्याशी को हराने का संकल्प लिया अब आप ही बताइए चुनाव की तिथि इतनी नजदीक है कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा महिलाओं को इस प्रकार बेइज्जत करना कही. कांग्रेस प्रत्याशी को महंगा न पड़ जाए। रिपोर्ट: इकबाल खान

दुल्हन के साथ जख्म लेकर लौटे बाराती, 13 लोग घायल, देखें वीडियो

Image
अमन पठान मारहरा (एटा)। लड़कियों से छेड़छाड़ को लेकर हुए विवाद ने विकराल रूप धारण कर लिया। दो बारात के बारातियों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। एक पक्ष के 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के पहुँचने पर मामला शांत हुआ और दोनों बारात पुलिस की निगरानी में विदा हुईं। मिली जानकारी के मुताबिक बीती 20 फरवरी को अलीगढ़ के अतरौली निवासी इकराम पुत्र बजरुद्दीन की दो बेटियों की शादी थी। एक बेटी की बारात एटा के मारहरा से पहुंची तो दूसरी बारात अलीगढ़ के पिलखना से आई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पहले दोनों दूल्हों के बीच बाइक के कलर को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद पिलखना से शोएब पुत्र हासिम की बारात में आये बारातियों ने मारहरा से आई बारात की लड़कियों से छेड़छाड़ कर दी। इसके को लेकर दोनों बारात के बारातियों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ बारातियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एक पक्ष से ये लोग हुए घायल अनवर ...

भगवा आतंकियों की करतूतों पर मखमल के पर्दे डाल रही है मीडिया

Image
अमन पठान मध्य प्रदेश में एक दर्जन भगवा आतंकी (आईएसआई एजेंट) पकड़े गए और मीडिया की आँखों में मोतियाबिंद हो गया। भोपाल एनकाउंटर में मारे गए सिमी कार्यकर्ताओं की जन्म कुंडली छापने और दिखाने वाली मीडिया के मुंह पर अलीगढ़ के ताले क्यों लग गए हैं? क्या मीडिया को सिर्फ मुसलमानों को बदनाम करना ही आता है? भगवा आतंकियों की करतूतों पर मीडिया क्यों मखमल के पर्दे डाल रही है। आतंकवाद के आरोपियों को एमपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया। मीडिया ने मुल्जिम और मुजरिम में फर्क बताये बिना आतंकी करार दे दिया। सिर्फ एनडीटीवी ने भोपाल एनकाउंटर में मारे गए सिमी कार्यकर्ताओं को आतंकवाद के आरोपी बताया था। इसके बाद नाभा जेल ब्रेक हुआ और धर्म बदलते ही आतंकी मीडिया की नजर में आरोपी (अपराधी) हो गए। खैर आपका अख़बार है, आपका चैनल है। जो छापो जो दिखाओ आपकी मर्जी, लेकिन सच की हत्या तो मत करो? मध्य प्रदेश में पकड़े गए एक दर्जन पाकिस्तानी जासूस, आईएसआई एजेंटों और देश के गद्दारों को लेकर मीडिया क्यों खामोश है। अगर यही लोग मुसलमान होते तो मीडिया हलक फाड़ फाड़कर चिल्ला रही होती कि पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली? एक दर्जन आतंकी हुए गिरफ...

मीडिया को बस मुसलमानों को बदनाम करना आता है?

Image
अमन पठान मध्य प्रदेश में एक दर्जन भगवा आतंकी (आईएसआई एजेंट) पकड़े गए और मीडिया की आँखों में मोतियाबिंद हो गया। भोपाल एनकाउंटर में मारे गए सिमी कार्यकर्ताओं की जन्म कुंडली छापने और दिखाने वाली मीडिया के मुंह पर अलीगढ़ के ताले क्यों लग गए हैं? क्या मीडिया को सिर्फ मुसलमानों को बदनाम करना ही आता है? भगवा आतंकियों की करतूतों पर मीडिया क्यों मखमल के पर्दे डाल रही है। आतंकवाद के आरोपियों को एमपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया। मीडिया ने मुल्जिम और मुजरिम में फर्क बताये बिना आतंकी करार दे दिया। सिर्फ एनडीटीवी ने भोपाल एनकाउंटर में मारे गए सिमी कार्यकर्ताओं को आतंकवाद के आरोपी बताया था। इसके बाद नाभा जेल ब्रेक हुआ और धर्म बदलते ही आतंकी मीडिया की नजर में आरोपी (अपराधी) हो गए। खैर आपका अख़बार है, आपका चैनल है। जो छापो जो दिखाओ आपकी मर्जी, लेकिन सच की हत्या तो मत करो? मध्य प्रदेश में पकड़े गए एक दर्जन पाकिस्तानी जासूस, आईएसआई एजेंटों और देश के गद्दारों को लेकर मीडिया क्यों खामोश है। अगर यही लोग मुसलमान होते तो मीडिया हलक फाड़ फाड़कर चिल्ला रही होती कि पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली? एक दर्जन आतंकी हुए गिरफ...

पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा और कटा सिर लेकर कोर्ट पहुँच गया पति

Image
नई दिल्ली। झारखंड में धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के बांगर टोला गांव में रविवार देर रात शोभन मांडी ने अपनी पत्नी चूड़ामणि मांडी को कुल्हाड़ी से काट डाला। सोमवार सुबह कटा सिर लेकर आत्मसमर्पण करने वह घाटशिला व्यवहार न्यायालय पहुंच गया। पुलिस ने न्यायालय के बाहर बैठे शोभन को कटे सिर के साथ गिरफ्तार कर लिया। मृतका के भाई के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। शोभन ने पुलिस को बताया कि पत्नी का दूसरे पुरुष के साथ संबंध होने की जानकारी उसे पहले मिल चुकी थी। मामले को लेकर पिछली बार थाने में आपसी समझौता भी कराया गया था। रविवार को उसने पत्नी को प्रेमी के साथ देख लिया तो गुस्से में बेकाबू हो गया। जैसे ही रात हुई उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी का सिर काट कर ग्राम प्रधान को मामले की जानकारी देते हुए कटा सिर अपने साथ झोले में लेकर पैदल ही घाटशिला न्यायालय में आत्मसमर्पण करने पहुंच गया।

गर्लफ्रेंड दूल्हे को ले गई तो दुल्हन अपने देवर की हो गई

Image
रीवा। जिले के सेमरिया तहसील में रहने वाला विपिन कुशवाहा दो साल से सतना में एक मोबाइल कंपनी में कार्यरत है। जॉब के दौरान विपिन की आंगनवाड़ी में सहायिका से दोस्ती हुई। बाद में दोनों को प्यार हो गया। साथ में जिंदगी बिताने के हसीन वादे में उस वक्त नया मोड आ गया, जब विपिन के परिजनों ने उसका रिश्ता कही और तय कर दिया। विपिन परिजनों से अपने दिल का बात का इजहार नहीं कर सका और उसने अपनी माशूका से दूरी बनाकर शुरू कर दी। कानपुर में जॉब का बहाना देकर उसने माशूका को धोखे में रखा और फिर गांव पहुंच कर शादी की तैयारियां शुरू कर दीं। शादी की रात विपिन की माशूका को बेवफाई का पता चला तो वह बारात रवाना होने के पहले अपने प्रेमी के घर पर पहुंच गई। स्थानीय पुलिस ने मदद नहीं की तो युवती ने रीवा एसपी को फोन कर पूरे मामले से अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। दूल्हा और उसके परिजन बारात लेकर दुल्हन लाने के लिए रवाना होने की जगह पुलिस थाने पहुंच गए। यहां करीब दो घंटे तक चले विवाद के बाद विपिन अपनी प्रेमिका से शादी के लिए राजी हो गया। लेकिन पिक्चर का यहां हेप्पी एंड नहीं हुआ। पिक्चर तो अभी बाकी थी मेरे दोस्त। ...

पीएम मोदी की रैली स्थल का हुआ पूजन

Image
राकेश मौर्य उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले मे पूर्व से प्रस्तावित जन सभा का आयोजन जिले के नानपारा रोड स्थित चौपाल सागर के पास होना है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन जिले में 23 फरवरी को है वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकडीवाल ने श धि-विधान से पूजा-अर्चन कर चुनावी शंखनाद की शुरूवात की ।वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन भी हुआ इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ भूमि पूजन मे जिलाध्यक्ष श्री श्याम करण टेकडीवाल,पार्टी पदाधिकारी,एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राहुल के गढ में अखिलेश ने कहा, हम हैण्डल छोडकर भी साईकिल चला लेते हैं?

Image
अमेठी। सोमवार को अमेठी पहुचे अखिलेश यादव ने गैंगरेप के आरोपी से घिरे, अपनी सरकार के मंत्री और अमेठी से प्रत्याशी गायत्री प्रसाद प्रजापति से पूरी तरह दूरी बनायी रखी। अखिलेश के आने से पहले गायत्री अपना भाषण दे चुके थे मंच से नीचे उतर गये और रामलीला मैदान से सबसे पीछे जाकर आम जनता के बीच लगी कुर्सी पर बैठ गये। इस दौरान मंत्री गायत्री आखो से आंसू भी छलक पडे। अखिलेश ने अपने भाषण में एक बार भी गायत्री का नाम नही लिया। सपा के लिए वोट देने के अपील जरुर की। राहुल के गढ में ही कांग्रेस को चेताया गंठंगंधन के बावजूद भी अमेठी और गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र में सपा और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने सामने है। गांधी परिवार के गढ में भी अखिलेश ने इशारो ही इशारो में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हैण्डल छोडकर भी साइकिल चला लेते है। थोडा बहुत कांग्रेस का साथ मिला है तो और साइकिल और ठीक से चलेगी। हवा खिलाफ होने पर भी किसान साइकिल चला लेता है। पहलें दूसरे तीसरे चरण में साइकिल जिस रफ्तार से चली है सो हवा हमारे पक्ष में है। प्रधानमंत्री जी खाइये गंगा मइया की कसम......... सीएम अखिलेश ने कि प्रधानमंत्री जी रमजान...

अपना नेता चुन नहीं पा रहे, उम्मीदें लोगों से कर रहे कि वह उन्हें चुन लें!

Image
खान अशु चौदह बरस का वनवास काट चुके हैं, हालात यही रहे तो आगे भी पैवेलियन में बैठे तालियों ही ठोकते रहेंगे! वजह छिपी नहीं है, सरेआम है, सबकी अपनी महत्वाकांक्षाएं! एक राजा, तो दूसरा महाराजा, एक उचा तो दूसरा उससे भी कद्दावर! सबको ऊपर जाना है, सबको आगे, सबको गद्दी चाहिए और सबको राज करना है! कोशिशों को अन्जाम देने एक-दूसरे को नीचे दिखाने की इन्तेहा यह है कि दसों नेता मिलकर अपने लिए एक सर्वमान्य अगुआ ही नहीं चुन पा रहे हैं। भोपाल से दिल्ली तक दौड़ लग रही हैं लेकिन नतीजा बाबाजी का ठुल्लु। 'सबका साथ सबका विकास' का दावा करने वालों पर तन्ज कसने वाले खुद ही आदिवासी को पीछे धकेलने, मुस्लिमों को दरकिनार करने, ठाकुरों को तरजीह देने और ब्राह्मणों को आगे बढ़ाने का ओछाई दिखाने में कोताही नहीं कर रहे हैं। खुद के लिए अपने बीच से, अपनी ही पार्टी के एक नेता को चुन नहीं पा रहे हैं और उम्मीदें यह लगा रखी हैं कि प्रदेश की जनता उन्हें चुनकर अपना अगुआ बनाए! पुछल्ला घेराव विधानसभा का या अपने लोगों का? एक दिन बाद मप्र विधानसभा घेराव की तैयारी। बतौर-ए-खास जिन नेताओं की आमद होने की उम्मीद लगाई जा रही है, उन...

उम्मीद पर 'कांग्रेस' कायम है!

Image
खान अशु कभी भाजपा के दामन में रहे, उनके हर झूठ को राजनीतिक मन्च से लेकर अदालत तक सच साबित करने में लगे रहे और पार्टी के यशोगान करते रहने वाले सीनियर एडवोकेट रामजेठ मलानी कहते हैं कि मोदी सिर्फ बातें करते हैं, जिनका कोई औचित्य नहीं है! वकील साहब के अलावा कई और भी बीजेपी लीडर ऐसा ही राग अब अपनाए हुए हैं। महज ढाई तीन साल में बदले इन लोगों के सुर के पीछे कारणों की कमी नहीं है। सौराष्ट्र से दिल्ली के ताज तक पहुंचने के लिए शहन्शाह-ए-नरेन्द्र ने जो बलियाँ ली हैं, उसमें अपने-पराए के फर्क को भी दूर ही रखा है। पार्टी को पहचान देने से लेकर उसे स्थापित और स्वीकार्य बनाने में जिन लोगों का खून-पसीना लगा, को हाशिये पर बैठाने से लेकर देश को आर्थिक आपातकाल में धकेलने जैसे कटु फैसले लेकर मोदी सर्व निन्दनीय होते जा रहे हैं, गनीमत यह है कि जरखरीद मीडिया ने उनका बोलबाला और वर्चस्व कायम होने का दावा उठा रखा है। ढाई तीन साल में कुछ न कर पाने और इतने ही वक्त में होने वाली अगली अग्निपरीक्षा के लिए छटपटाते बड़बोले सरकार को अब सारी उम्मीदें राज्यसभा से हैं। पांच राज्यों के चुनावों की बैसाखी के सहारे अपनी ताकत मे...

खुलासा: गद्दारों की सरदार निकलीं सपा विधायिका जीनत खान, होनी चाहिए सपा से विदाई

Image
अमन पठान कासगंज। सीएम अखिलेश यादव ने अपनी आस्तीन में पटियाली सपा विधायक नजीबा खान उर्फ़ जीनत जैसे जहरीले सांप पाल रखे हैं। जो मौका मिलते ही डसने से नही चूकते हैं। पटियाली विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी किरण यादव को हराने के लिए सपा विधायक जीनत खान ने कोई कसर बाकी नही छोड़ी है। सपा विधायक ने गनेशपुर में एक गोपनीय बैठक कर बसपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया और लोगों को सीएम अखिलेश की रैली में जाने से भी रोक दिया। इसका खुलासा एक ऑडियो टेप से हुआ है। 2012 में जीनत खान पहली बार पटियाली से विधायक बनी और शिवपाल सिंह यादव की करीबी हैं, लेकिन क्षेत्र में विरोध होने के चलते उनका टिकट कट गया। शिवपाल गुट की ओर से जीनत खान की बेटी नाशी खान को पटियाली विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया और अखिलेश यादव ने आईजी अंशुमान यादव की पत्नी किरण यादव को उम्मीदवार बनाया। अखिलेश के फैसले के बाद सबके फैसले धरासाई हो गए। टिकट कटने की बौखलाहट जीनत खान के चेहरे से साफ झलकने लगी और सपा प्रत्याशी किरण यादव को हराने की कसम खा ली। जीनत खान खुद चुनाव मैदान में नही आईं, लेकिन सपा प्रत्याशी को हराने की पूरी साजिश रच डाली...

काश भ्रष्टाचारियों का मुंह काला करने के अधिकार नागरिकों के पास होता?

Image
भोपाल। बीत गए सात दशक फिर भी यह जनजातियों का क्यों नहीं हो पाया उद्धार जातिगत आधार पर दल राजनीति से तात्पर्य अनुसूचित जाति, जनजाति, दलित, पिछड़ा वर्ग ही देश में भरमार जो है लगभग 75% जनसंख्या के पार ! जातिगत राजनीति के मसीहा तुम बोलो लालू, मुलायम, नीतीश और माया के राज पाठ में तो अपरंपार जिसके कार्यकाल में फैला था मायाजाल ! हां यह सत्य ही नहीं कड़वा सत्य है सत्य है सत्य है सत्य बोलो सत्य है कि चपरासी से लेकर क्यों न हो बड़ा अधिकारी नेता सब के सब भ्रष्ट माया के साम्राज्य में माया का बोलबाला जिसके तहत 28 मंत्री हुए थे बाहर !       सात दशक बाद भी अनुसूचित जाति, जन जाति, दलित, पिछड़ावर्ग का नहीं हुआ विकास ! उनको समुचित अधिकार दिलाने, जातिगत राजनीति से हुआ देश का बंटाधार!फिर भी देखो जातिगत राजनीति करने वाले भरते हैं हूंकार की अनुसूचित जाति, जनजाति, दलित, पिछड़े वर्गों को मान-सम्मान दिलाएंगे फिर इनकी सरकार बनी तो पिछले कार्यकाल की भ्रष्ट नीतियां नहीं अपनाएंगे !       दूसरी तरफ भी देखता हूं मैं एक शेयर ब्रोकर जो सांठगांठ कर अपना हर क्षेत्र में ऐसा क्या कर जाता है जो...

अब कितना और दबाओगे सरकार!

Image
खान अशु  कल कह रहे थे कि हम रजवाड़े नहीं, जो कोई भी हमारे करीब ना आ सके, हम जमीनी लोगों के साथ कोई भी फोटो सेशन करवा लेता है। लेकिन अब ऐसा क्या हुआ कि तस्वीर 'चोर की दाढि में तिनका' के माहौल में बदल गई! खिसियानी बिल्ली खम्भा ना नोचे तो क्या करे! अभिव्यक्ति की आजादी का दमन करने में कोई गुरेज नहीं किया गया। आईएसआई एजेंटों से ताल्लुक रखने वाले तथाकथित भाजपाइयों के खिलाफ नारेबाजी करने वाले कांग्रेसियों को इन्दोरी भिया के लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा। सुरक्षा की जिम्मेदारी रखने वाले पुलिस थाने के लोग भी इस तमाशे के गवाह बने, किसी को रोकने की न तो जुर्रत की, न ही जरुरत समझी। मप्र की व्यवसायिक राजधानी इन्दोर में हुआ यह किस्सा पहला नहीं है, चन्द दिनों पहले राजधानी भोपाल में भी ऐसा दमनचक्र घूम चुका है। विपक्ष की भूमिका से हमेशा अनजान रहे बेचारे कांग्रेसियों को कभी-कभार ही तो विरोध, प्रदर्शन, धरनो, नारेबाजियो की सलाहियत होती है, उनके इस अधिकार को भी इस तरह छीन लिया जाना कहाँ की चरित्रवादी परम्परा है सरकार, यह चाल तो दमनकारी है, इससे चेहरा धूमिल हुए बिना कैसे रह पाएगा? आप चलते नोट बन्द कर ...

इस सपा नेता ने खून से खत लिखकर दिखाया समाजवादी प्रेम तो अखिलेश का हुआ निगाह-ए-करम

Image
अमन पठान कासगंज। जिले के एक युवा सपा नेता ने बीते दिनों अपने खून से सीएम अखिलेश यादव के नाम खत लिया था और अमर सिंह को पार्टी से बाहर किये जाने की मांग की थी और समाजवादी परिवार में मचे घमासान के दौरान अखिलेश यादव का समर्थन करते हुए प्रदर्शन भी किया था। सपा नेता अभय यादव पर सीएम अखिलेश का निगाहे करम हो चुका है। कासगंज के अशोक नगर निवासी अभय यादव सपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। समाजवादी परिवार में मचे घमासान के दौरान अभय ने युवजन सभा के प्रदेश सचिव के पद से त्याग पत्र देकर अखिलेश यादव का समर्थन किया था और पानी की टंकी पर चढ़कर अखिलेश यादव के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन किया था। बीते दिनों अखिलेश यादव के समर्थन में खून से खत लिखकर अमर सिंह को पार्टी से बाहर किये जाने की मांग की थी। अखिलेश यादव के निर्देश पर अभय यादव को मुलायम सिंह यादव युथ बिर्गेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य नामित किया गया है। यूथ बिग्रेड का सदस्य नामित किये जाने पर प्रमोद मिश्रा, संदीप यादव ,भक्ति चंडोक, डॉ.चमन अली , राजेंद्र कुशवाह, मुस्लिम खाँ , अमित गुप्ता , अर्पित मिश्रा, गोविन्द , अंशुमान, मयंक , सौरभ यादव , सुशील ...

सपा प्रत्याशी परेशान क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी दे रही हैं गठबंधन की दुहाई

Image
इक़बाल खान बलरामपुर। विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर से सपा और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सोमवार को नामवापसी और चुनाव चिह्न आवंटन के बाद सपा प्रत्याशी विधायक मशहूद खां ने निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। जिसमें कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी जेबा रिजवान के समर्थकों व उनके वाहनों पर सपा का झंडा व पार्टी के शीर्ष नेताओं के चित्र का पोस्टर लगाकर प्रचार किया जा रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा अपने कार्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर सपा के चुनाव चिह्न वाले झंडे, पोस्टर व शीर्ष नेताओं के फोटो लगाकर प्रचार किया जा रहा है। जो गलत है। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। सपा का झंडा व शीर्ष नेताओं का फोटो लगाने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है। यह सिर्फ मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए किया जा रहा है। निर्वाचन अधिकारी एसके त्रिपाठी ने बताया कि सपा प्रत्याशी की शिकायत मिली है। जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वीडियोग्राफी कराई जा रही है।

निर्दलीय प्रत्याशी संतोष को चूड़ियों से करना पड़ा संतोष, बलरामपुर के 53 उम्मीदवारों को मिले चुनाव चिन्ह

Image
इक़बाल खान बलरामपुर। विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन को लेकर कलेक्ट्रेट कुछ अधिक ही गहमागहमी थी। सोमवार को अपराह्न तीन बजे के पहले गैंसड़ी से निर्दलीय उम्मीदवार संतोष आनंद यादव, उतरौला से मोहम्मद एहसान व बलरामपुर से मनोज कुमार ने अपनी नामजदगी का पर्चा वापस ले लिया। इनके अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया। लोगों की नजर यूं तो सपा-कांग्रेस गठबंधन पर टिकी हुई थी। कारण था कि तुलसीपुर से विधायक मशहूद खां ने सपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद रिजवान जहीर की बेटी जेबा रिजवान ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था। उम्मीद थी कि सपा नेतृत्व ने जिस तरह बलरामपुर के प्रत्याशी का पर्चा निरस्त कराया था। कुछ उसी तरह का निर्णय आज भी हो सकता है, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। निर्धारित समय बीत जाने के बाद शेष बचे 53 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया। सबसे अधिक 15 उम्मीदवार तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में है और सबसे कम 11 उम्मीदवार बलरामपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में किस्मत आजमा रहे हैं। जाने किस को मिला क्या चुनाव चिन्ह और बलरामपुर में आज  उम...

भारत नेपाल सीमा पर बड़े पैमाने पर हो रही है तस्करी

Image
इक़बाल खान बलरामपुर।पड़ोसी देश नेपाल से भारत का मैत्री पूर्ण सम्बन्ध है दोनो देशो मे एक दूसरे के यहां आने जाने के लिए किसी वीजा पासपोर्ट की जरूरत नही पड़ रही है ।यही नही , नेपाल और भारत के लोगो मे रोटी और बेटी का रिश्ता भी होता चला आ रहा है ।दोनो देशो के बीच एकदम खुली सीमा है इसी का फायदा उठाकर अपराधी प्रवृत्ति के लोग चरस अफीम कोकीन स्मैक जैसे नशीले पदार्थो से लेकर असलहा ,खाद्य पदार्थ तथा पशुओ आदि से लेकर अनेक प्रकार की तस्करी मे लगे रहते है । सीमा पर हजारो एकड़ मे फैले भारतीय वनो के शाखू ,सागौन शीशम ,खैर आदि के वेशकीमती पेड़ो का अवैध रूप से वनमाफियाओ द्वारा कटान , पहाड़ी नालो मे पाया जाने वाला सफेद सोना यानी रेत का अवैध खनन भी बड़े पैमाने पर किया जाता रहा है। इसके अलावा दोनो देशो मे हत्या लूट बलात्कार जैसे बड़े बड़े अपराध करके भी लोग इधर से उधर भाग कर कानून की गिरफ्त से बचते रहते है ।सीमा पर तैनात हमारे एस.एस.बी के जवान आये दिन ऐसे अपराधियो पर नकेल कसते रहते है परन्तु अपराधियो का हौसला पस्त नही होता । अभी पिछले हफ्ते एस.एस.बी.के द्वारा करीब 2 करोड़ 44 लाख का चरस सहित तस्करो को पकड़ा गय...

चुनाव प्रचार के दौरान फिल्म अभिनेत्री ने किया एक फ्लाइंग Kiss और मच गया बवाल, हुई फायरिंग

Image
मुरादाबाद।  रविवार को कांठ विधानसभा में बसपा प्रत्यशी हाजी नासिर कुरैशी ने अपने समर्थन में प्रचार करने के लिए फ़िल्मी सितारों का सहारा लिया। बसपा प्रत्याशी का प्रचार करने के लिए संभावना सेठ, आफ़ताब शिवदसानी,उपेन पटेल व मॉडल पहुंचे। यह रोड शो करते हुए आरएलडी के समर्थको में जा मिला। यह रोड शो के रास्ते के बीच में आरएलडी प्रत्याशी व पूर्व सांसद जयंत चौधरी की जन सभा होनी थी।  रोड शो जैसे ही उस जनसभा के स्थान पर पहुंचा कि एक गाड़ी में सवार अभिनेत्री संभावना सेठ लोगों को फ्लाइंग Kiss करने लगी। फिर क्या एक्ट्रेस को देखने के लिए आरएलडी जनसभा की भीड़ रोड शो की तरफ बढ़ने लगी। वही जनसभा को संचालन कर रहे व्यक्ति ने मंच से आपत्त‍ि जनक बातें बोलना शुरू कर दी। इस पर बसपा समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। सारे अभिनेता और अभिनेत्री लाइव एक्शन देख गाड़ियों में छिप गए। बसपा कैंडि‍ंडेट के बॉक्सरों ने गाड़ियों को चारों तरफ से घेर लिया और खतरे को भांपते हुए हवाई फायरिंग कर दी। जिससे भीड़ इधर-उधर हो गयी और सभी को वहां से सकुशल निकाला गया। इस पथराव में कई गाड़ियों के शीशे तोड़ ...

भक्त वाणी: झूठी है 11 आईएसआई के एजेंट के पकड़े जाने की खबर

Image
अमन पठान आईएसआई को गोपनीय सूचनाएं भेजने वाले नेटवर्क का भांडाफोड़ होने के बाद से मामला सोशल मीडिया की सुर्खी बना हुआ है। पकड़े गए आईएसआई एजेंटों में से अधिकतर एजेंटों के भाजपा और बजरंग दल से जुड़े होने के सुबूत भी मिले हैं। सभी आईएसआई एजेंटों के एक ही धर्म के होने के कारण उन्हें भक्तों की सहानभूति भी मिल रही है। आज एक भक्त ने 'पकड़े गए 11 आईएसआई के एजेंट' की खबर को फेक एवं झूठी खबर बताया और इस खबर को सोशल मीडिया की उपज बताते हुए अफवाह करार दिया है। भक्त पत्रकार से- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 11आईएसआई एजेंट के पकड़े जाने की खबर सच है? पत्रकार- हाँ सच है। भक्त पत्रकार से- तो फिर अखबारों और टीवी पर क्यों नही दिखा रहे हैं? पत्रकार- अगर पकड़े गए आईएसआई एजेंट मुसलमान होते तो टीवी पर उन्हें एजेंट नही बल्कि आतंकी के रूप में पेश किया जाता और दिन भर हर न्यूज़ चैनल यही खबर होती कि आईएसआई के 11 आतंकी पकड़े गए। देश की दहलाने की रच रहे थे साजिश? भक्त पत्रकार से- अरे भाई ऐसा नही है। खबर झूठी (फेक न्यूज़) है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है। इस फेक न्यूज़ को मुस्लिम लोग और कुछ मुस्लिम पत्रकार अपने...

भाजपा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश की घर घर दस्तक, कहा काम किया है और काम करूँगा

Image
गणेश मौर्य अम्बेडकरनगर। विजयश्री पाने के लिए मचल रहे उम्मीदवारों ने ग्रामीण इलाकों में जन संपर्क तेज कर दिया है। जन संपर्क में अकबरपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश वर्मा भी किसी से पीछे नही हैं। श्री वर्मा ने घर घर दस्तक देना प्रारम्भ कर दी है। भाजपा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश वर्मा के समर्थन में भाजपा सांसद हरिओम पांडेय ने ग्रामीण इलाकों में जन संपर्क किया और श्री वर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने की मतदाताओं से अपील की। जन संपर्क के दौरान श्री वर्मा ने कहा कि उन्होंने जिस तरह नगर पालिका क्षेत्र में काम किया है उसी तरह विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कराया जायेगा।

और तेज हो गया बीजेपी में विरोध का सिलसिला

Image
मोहम्मद आरिफ लखनऊ। मोहनलालगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी के विरोध का सिलसिला और तेज हो गया गया। इस सीट पर अपनों के विरोध के दलदल में कमल फंस गया है। भाजपा समर्थक एवं कुछ भाजपा नेता खुलकर अपना दल गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी आरके चौधरी का विरोध कर रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी आर के चौधरी के विरोध में 176 विधानसभा मोहनलालगंज के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गोसाईगंज के मदारपुर में विशाल कुर्मी सम्मेलन का आयोजन किया और अजेय पुष्पा रावत को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

सपा प्रत्याशी ने किया आचार संहिता का उलन्घन, मुकदमा दर्ज

Image
आर एच खान केराकत(जौनपुर)। सपा के नव घोषित प्रत्याशी संजय सरोज द्वारा पूर्व सांसद तूफानी सरोज के नेतृव में निकाले गए जूलूस को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया और उनके विरुद्ध चुनाव की आदर्श आचार संहिता के उलन्घन का मुकदमा दर्ज करवा दिया है। फ़्लाइंग मजिस्ट्रेट राम किशुन राम की तहरीर पर प्रत्याशी के साथ साथ 15 से 20 के विरुद्ध आईपीसी की धारा 171 व सीआरपीसी की धारा 188 के तहत कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। गौर तलब है कि श्री सरोज केराकत बाई पास रोड पर बिना आयोग के अनुमति के समूह में नारेबाजी करते चलरहे थे।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिभूषण राय ने यदपि मौके पर पहुंचकर समझा बुझाकर जुलूस को तितर बितर कर दिया था किन्तु फ़्लाइंग मजिस्ट्रेट ने उक्त कार्यवाही कर दिया।