माफिया ने दारोगा से कहा कि हजार दो हजार में काम हो जाता है, वीडियो वायरल


अमन पठान/गणेश मौर्य
अम्बेडकरनगर। इस वन माफिया की हिम्मत और रसूख की दाद देनी पड़ेगी। सरकारी वृक्षों को कटवाकर बेच रहा है और प्रशासन नतमस्तक है। माफिया के हौसले पहले से और बुलंद हो चुके हैं। अब वह ग्राम सभा की जमीन पर कब्ज़ा करना चाहता है।
मिली जानकारी के मुताबिक सम्मनपुर के गांव पिड़ैला में एक महीना 20 दिन पूर्व से ग्राम सभा की भूमि से हरे वृक्षों को कटवाकर रिटायर्ड सिपाही त्रिवेणी दुबे ने लकड़ी बेच डाली। बीते दिनों पुलिस ने त्रिवेणी दुबे को रंगेहाथों पकड़ा भी था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नही हुई। आज रिटायर्ड सिपाही ग्राम सभा की जमीन पर कब्ज़ा करने के इरादे से सरकारी जमीन को समतल करा रहा था। ग्रामीणों के विरोध का दबंग माफिया पर कोई फर्क नही पड़ा। सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने अपनी प्रारंभिक कार्रवाई की तो दारोगा को रिटायर्ड सिपाही ने रिश्वत देने की कोशिश की, लेकिन दारोगा ने उसे लताड़ लगा दी। रिटायर्ड सिपाही त्रिवेणी दुबे ने प्रशासन को खुली चेतावनी दी है कि कोई उसका कुछ नही बिगाड़ सकता है।


Comments

Popular posts from this blog

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन

हिल्टन ने तस्वीर साझा करते हुए कहा, “सबसे खूबसूरत दृश्य को मैं आपके साथ साझा कर रही हूं।

जल्द आपके हाथ में होगा 200 रुपए का नोट, छपाई शुरू