50 रूपये न देने पर सिपाही ने रिक्शे वाले में मारे 50 डंडे, वीडियो वायरल


सोनू खान
आगरा। जो जनता के सेवक और रक्षक हों अगर बही भक्षक बन जाए तो जनता किसके पास फ़रियाद लेकर जायेगी। उत्तर प्रदेश में जनता या तो सिपाहियों को पैसे दे नहीं तो डंडे खाये।
ये सोच है उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रशासन की तभी तो एक दबंग सिपाही ने अपनी गलत मांगो का हनन होते हुए देख एक ऑटो रिक्शा चालक को बीच बाज़ार पीटना शुरू कर दिया और तो और बड़े पुलिस अधिकारी भी चुपचाप सारा नजारा देखते रहे। लेकिन फ़िलहाल सिपाही की दबंगई की वीडियो वायरल होना शुरू हो चुकी है।
जी हाँ मामला है शहर आगरा के शाहगंज cod चौराहे का जहाँ एक दबंग सिपाही ने एक ऑटो रिक्शा चालक (राकेश) से 50 रुपये की मांग की। जब रिक्शा चालक राकेश ने पैसे देने से मना कर दिया तो दबंग सिपाही ने अपनी वर्दी के रोब में आकर बीच बाजार ऑटो चालक को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

हिल्टन ने तस्वीर साझा करते हुए कहा, “सबसे खूबसूरत दृश्य को मैं आपके साथ साझा कर रही हूं।

जल्द आपके हाथ में होगा 200 रुपए का नोट, छपाई शुरू

तहजीब के ठेकेदार पाकिस्तानियों ने देखिये किस तरह की डांसर के साथ ‘अश्लील हरकत’!