भारत नेपाल सीमा पर बड़े पैमाने पर हो रही है तस्करी
इक़बाल खान
बलरामपुर।पड़ोसी देश नेपाल से भारत का मैत्री पूर्ण सम्बन्ध है दोनो देशो मे एक दूसरे के यहां आने जाने के लिए किसी वीजा पासपोर्ट की जरूरत नही पड़ रही है ।यही नही , नेपाल और भारत के लोगो मे रोटी और बेटी का रिश्ता भी होता चला आ रहा है ।दोनो देशो के बीच एकदम खुली सीमा है इसी का फायदा उठाकर अपराधी प्रवृत्ति के लोग चरस अफीम कोकीन स्मैक जैसे नशीले पदार्थो से लेकर असलहा ,खाद्य पदार्थ तथा पशुओ आदि से लेकर अनेक प्रकार की तस्करी मे लगे रहते है । सीमा पर हजारो एकड़ मे फैले भारतीय वनो के शाखू ,सागौन शीशम ,खैर आदि के वेशकीमती पेड़ो का अवैध रूप से वनमाफियाओ द्वारा कटान , पहाड़ी नालो मे पाया जाने वाला सफेद सोना यानी रेत का अवैध खनन भी बड़े पैमाने पर किया जाता रहा है। इसके अलावा दोनो देशो मे हत्या लूट बलात्कार जैसे बड़े बड़े अपराध करके भी लोग इधर से उधर भाग कर कानून की गिरफ्त से बचते रहते है ।सीमा पर तैनात हमारे एस.एस.बी के जवान आये दिन ऐसे अपराधियो पर नकेल कसते रहते है परन्तु अपराधियो का हौसला पस्त नही होता । अभी पिछले हफ्ते एस.एस.बी.के द्वारा करीब 2 करोड़ 44 लाख का चरस सहित तस्करो को पकड़ा गया था कि 12 फरवरी को सुबह 42 बैलो के साथ 5 पशु तस्करो को दबोचा गया | और शाम होते ही फिर एक चरस तस्कर इरफान अली निवासी कानपुर ढाई किलो चरस के साथ भारतीय सीमा मे प्रवेश करते ही पकड़ लिया गया बरामद चरस की कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार मे करीब 30 लाख रू० बताया जा रहा है । एस.एस.बी ने पकड़े गये चरस तस्कर को थाना ढेबरूआ के हवाले कर दिया ।थाना ढेबरूआ की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है | सबसे खास बात यह है कि आखिर सीमा छेत्र के थानो की पुलिस को ऐसे तमाम तरह के अपराध करने वाले लोग क्यो नही मिलते । वनकर्मियो को वनो की अवैध कटान और नालो मे बालू खनन करने वाले लोग नही मिलते । कारण साफ है कि हर तरह के अपराध करने वाले लोगो से पुलिस और वनकर्मियो की गहरी सांठ गांठ जो होती है नोटो की गड्डी पाने के खातिर अपराधियो को तरह तरह अपराध करने के लिए भरपूर मौका दिया जाता है और मौका ही नही मदद भी ।यह तो भला हो भारत सरकार का जिसने देश की सुरछा के लिए यहां एस.एस.बी को तैनात कर दिया है।
Comments
Post a Comment