सपा प्रत्याशी परेशान क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी दे रही हैं गठबंधन की दुहाई


इक़बाल खान
बलरामपुर। विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर से सपा और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सोमवार को नामवापसी और चुनाव चिह्न आवंटन के बाद सपा प्रत्याशी विधायक मशहूद खां ने निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। जिसमें कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी जेबा रिजवान के समर्थकों व उनके वाहनों पर सपा का झंडा व पार्टी के शीर्ष नेताओं के चित्र का पोस्टर लगाकर प्रचार किया जा रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा अपने कार्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर सपा के चुनाव चिह्न वाले झंडे, पोस्टर व शीर्ष नेताओं के फोटो लगाकर प्रचार किया जा रहा है। जो गलत है। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। सपा का झंडा व शीर्ष नेताओं का फोटो लगाने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है। यह सिर्फ मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए किया जा रहा है। निर्वाचन अधिकारी एसके त्रिपाठी ने बताया कि सपा प्रत्याशी की शिकायत मिली है। जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वीडियोग्राफी कराई जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन