न हिन्दू ने कुछ कहा और न मुसलमान ने, वो सुबह से शाम तक गायब रही?
अमन पठान
मारहरा (एटा)। सोशल मीडिया पर बिजली के हिन्दू मुस्लिम होने की चर्चा जोरों पर है। मारहरा में बिजली सुबह से शाम तक गायब रही, लेकिन किसी ने कुछ नही कहा।
विधुत विभाग ने एक बार फिर पीर फकीरों की बस्ती मारहरा को बिजली चोर और कर्जदार बना दिया है। विधुत विभाग के अनुसार विधुत उपभोगताओं का बिजली के बिल का लाखों रूपया बकाया है। वहीं विधुत चेकिंग के नाम पर रोजाना विधुत कटौती की जाती है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार मारहरा में अपराध का ग्राफ तो शून्य है, लेकिन बिजली चोरों की संख्या बढ़ गई है। बीते वर्ष करीब 500 बिजली चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किये गए हैं। इस वर्ष में करीब 30 बिजली चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत हो चुका है। अगर स्थानीय जन प्रतिनिधियों का पुलिस पर दबाव नही होता तो मारहरा पुलिस मुकद्दमों का शतक लगाने में कामयाब हो जाती। खैर चुनावी रहमो करम से कुछ बिजली चोर बच गए, लेकिन उन पर कार्रवाई की तलवार अभी भी लटक रही है।
Comments
Post a Comment