न हिन्दू ने कुछ कहा और न मुसलमान ने, वो सुबह से शाम तक गायब रही?


अमन पठान
मारहरा (एटा)। सोशल मीडिया पर बिजली के हिन्दू मुस्लिम होने की चर्चा जोरों पर है। मारहरा में बिजली सुबह से शाम तक गायब रही, लेकिन किसी ने कुछ नही कहा।
विधुत विभाग ने एक बार फिर पीर फकीरों की बस्ती मारहरा को बिजली चोर और कर्जदार बना दिया है। विधुत विभाग के अनुसार विधुत उपभोगताओं का बिजली के बिल का लाखों रूपया बकाया है। वहीं विधुत चेकिंग के नाम पर रोजाना विधुत कटौती की जाती है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार मारहरा में अपराध का ग्राफ तो शून्य है, लेकिन बिजली चोरों की संख्या बढ़ गई है। बीते वर्ष करीब 500 बिजली चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किये गए हैं। इस वर्ष में करीब 30 बिजली चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत हो चुका है। अगर स्थानीय जन प्रतिनिधियों का पुलिस पर दबाव नही होता तो मारहरा पुलिस मुकद्दमों का शतक लगाने में कामयाब हो जाती। खैर चुनावी रहमो करम से कुछ बिजली चोर बच गए, लेकिन उन पर कार्रवाई की तलवार अभी भी लटक रही है।

Comments

Popular posts from this blog

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन

हिल्टन ने तस्वीर साझा करते हुए कहा, “सबसे खूबसूरत दृश्य को मैं आपके साथ साझा कर रही हूं।

जल्द आपके हाथ में होगा 200 रुपए का नोट, छपाई शुरू