सपा प्रत्याशी ने किया आचार संहिता का उलन्घन, मुकदमा दर्ज
आर एच खान
केराकत(जौनपुर)। सपा के नव घोषित प्रत्याशी संजय सरोज द्वारा पूर्व सांसद तूफानी सरोज के नेतृव में निकाले गए जूलूस को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया और उनके विरुद्ध चुनाव की आदर्श आचार संहिता के उलन्घन का मुकदमा दर्ज करवा दिया है।
फ़्लाइंग मजिस्ट्रेट राम किशुन राम की तहरीर पर प्रत्याशी के साथ साथ 15 से 20 के विरुद्ध आईपीसी की धारा 171 व सीआरपीसी की धारा 188 के तहत कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गौर तलब है कि श्री सरोज केराकत बाई पास रोड पर बिना आयोग के अनुमति के समूह में नारेबाजी करते चलरहे थे।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिभूषण राय ने यदपि मौके पर पहुंचकर समझा बुझाकर जुलूस को तितर बितर कर दिया था किन्तु फ़्लाइंग मजिस्ट्रेट ने उक्त कार्यवाही कर दिया।
Comments
Post a Comment