निर्दलीय प्रत्याशी संतोष को चूड़ियों से करना पड़ा संतोष, बलरामपुर के 53 उम्मीदवारों को मिले चुनाव चिन्ह


इक़बाल खान
बलरामपुर। विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन को लेकर कलेक्ट्रेट कुछ अधिक ही गहमागहमी थी। सोमवार को अपराह्न तीन बजे के पहले गैंसड़ी से निर्दलीय उम्मीदवार संतोष आनंद यादव, उतरौला से मोहम्मद एहसान व बलरामपुर से मनोज कुमार ने अपनी नामजदगी का पर्चा वापस ले लिया। इनके अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया।
लोगों की नजर यूं तो सपा-कांग्रेस गठबंधन पर टिकी हुई थी। कारण था कि तुलसीपुर से विधायक मशहूद खां ने सपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद रिजवान जहीर की बेटी जेबा रिजवान ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था। उम्मीद थी कि सपा नेतृत्व ने जिस तरह बलरामपुर के प्रत्याशी का पर्चा निरस्त कराया था। कुछ उसी तरह का निर्णय आज भी हो सकता है, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। निर्धारित समय बीत जाने के बाद शेष बचे 53 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया। सबसे अधिक 15 उम्मीदवार तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में है और सबसे कम 11 उम्मीदवार बलरामपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में किस्मत आजमा रहे हैं।

जाने किस को मिला क्या चुनाव चिन्ह और बलरामपुर में आज  उम्मीदवार को मिल गए चुनाव चिन्ह

1-विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर: कुल उम्मीदवार 11

शिवलाल-हाथ का पंजा, पल्टूराम-कमल, राम सागर अकेला-हाथी, मदनलाल-गले का हार, मेवालाल-अलमारी, रामदास-चारपाई, शिवकुमार पासवान-कांच का गिलास, हरीराम-वैक्यूम क्लीनर,दद्दन- एयर कंडीशनर, श्रीराम-गुब्बारा।

2-विधानसभा क्षेत्र उतरौला: कुल उम्मीदवार - 13
आरिफ अनवर हाशमी-साइकिल, परवेज उमर- हाथी, रामप्रताप वर्मा- कमल, धर्मेद्र- कांच का गिलास, नंदलाल- वैक्यूम क्लीनर, मो. निजामुल्ला खां-पतंग, अफरोज- फलों से भरी टोकरी, ऋषिकुमार-आटो रिक्शा, परसी गार्डेन दास-कप प्लेट, राजेश्वरी प्रसाद-फूल गोभी, राम खेलावन-ट्रैक्टर व हीरालाल अन्नानास।

3-विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर, कुल उम्मीदवार - 15

अब्दुल मशहूद खां- साइकिल, कृष्ण कुमार-हाथी, कैलाश नाथ शुक्ल- कमल, जेबा रिजवान- हाथ का पंजा, विनीता यादव- हैंडपंप, अरमान-कांच का गिलास, आत्माराम- वैक्यूम क्लीनर, महबूब आलम- खेत जोतता हुआ किसान, अब्दुलरहमान अलमारी, परवेज खान- एयर कंडीशनर, राजेश्वर मिश्रा-ट्रैक्टर चलाता किसान, रेनू- आटो रिक्शा, विजय प्रताप-गुब्बारा, सुहेल अहमद-कैंची व संतोष कुमार-चूड़ियां।

4-विधानसभा क्षेत्र गैंसड़ी : कुल उम्मीदवार - 14

अलाउद्दीन- हाथी, डॉ. शिवप्रताप यादव- साइकिल, शैलेश कुमार सिंह- कमल, सज्जाद हुसैन- हैंडपंप, मुक्तियार-वैक्यूम क्लीनर, मंजूर आलम खां- पतंग, स्वयंबर प्रसाद-खाने से भरी थाली, डॉ.अनुराग यादव- छड़ी, नंदकुमार पांडेय- कैंची, महेश कुमार-बाल्टी, मुस्तफा खां-दूरबीन, राम दुलारे- आटो रिक्शा, राम निवास-रोड रोलर व ए. वाहिद -मेज।

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन