पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा और कटा सिर लेकर कोर्ट पहुँच गया पति


नई दिल्ली। झारखंड में धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के बांगर टोला गांव में रविवार देर रात शोभन मांडी ने अपनी पत्नी चूड़ामणि मांडी को कुल्हाड़ी से काट डाला।

सोमवार सुबह कटा सिर लेकर आत्मसमर्पण करने वह घाटशिला व्यवहार न्यायालय पहुंच गया। पुलिस ने न्यायालय के बाहर बैठे शोभन को कटे सिर के साथ गिरफ्तार कर लिया। मृतका के भाई के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। शोभन ने पुलिस को बताया कि पत्नी का दूसरे पुरुष के साथ संबंध होने की जानकारी उसे पहले मिल चुकी थी।

मामले को लेकर पिछली बार थाने में आपसी समझौता भी कराया गया था। रविवार को उसने पत्नी को प्रेमी के साथ देख लिया तो गुस्से में बेकाबू हो गया।

जैसे ही रात हुई उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी का सिर काट कर ग्राम प्रधान को मामले की जानकारी देते हुए कटा सिर अपने साथ झोले में लेकर पैदल ही घाटशिला न्यायालय में आत्मसमर्पण करने पहुंच गया।

Comments

Popular posts from this blog

हिल्टन ने तस्वीर साझा करते हुए कहा, “सबसे खूबसूरत दृश्य को मैं आपके साथ साझा कर रही हूं।

जल्द आपके हाथ में होगा 200 रुपए का नोट, छपाई शुरू

तहजीब के ठेकेदार पाकिस्तानियों ने देखिये किस तरह की डांसर के साथ ‘अश्लील हरकत’!