मीट फैक्ट्री और बूचड़खाना संचालकों की नींद उड़ गई
चुनावी घोषणा पत्र में भाजपा और भाजपा के कई विधायकों ने यांत्रिक बूचड़खानों को बंद कराने की बात कही थी। अब सरकार बनते ही इसका असर भी दिखने लगा है।
इलाहाबाद और कानपुर में 2 अवैध बूचड़खाने बंद हो चुके हैं। आज शहर गाजियाबाद के कैला भट्टे इलाके में भी 15 अवैध बूचड़खाने के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।इसके अलावा पुलिस और प्रशासन के साथ नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने मीट और हड्डी फैक्ट्रियों को बंद कराने की कवायद शुरू कर दी है। इसी फेहरिस्त में शामिल लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी अब एक्शन में आ चुके हैं।
उन्होंने शहर में हड्डी मिल, बूचड़खानों और मीट फैक्ट्रियों को बंद कराने को प्राथमिकता देने की बात कही है। उनका कहना है कि हिंडन एयरबेस के फ्लाइंग जोन के भीतर पशुओं के कटान को पूरी तरह बंद कराया जाएगा।
Comments
Post a Comment