Posts

Showing posts from March, 2017

हो जाओ तैयार भीषड़ गर्मी झेलने के लिए, इस साल गर्मी का प्रभाव काफी तेज होने वाला हैं। 

Image
हर मौसम की अपनी अलग विशेषता है। ठंड के दिनों मे ठंड लगना, बरसात के दिनो में बारिश और गर्मी के दिनों कड़कती धुप। आज हम बात करेगें गर्मी के मौसम की क्योंकि मार्च के महीने में ही गर्मी अपना तेवर दिखाने शुरू कर देती हैं।  हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में नगर निगम ने गर्मी को देखते हुए 'येलो अलर्ट' की घोषणा कर दी है और हीट ऐक्शन प्लान (HAP) पर काम करना शुरू कर दिया है, ताकि लू और गर्मी से होने वाली मौतों और डीहाइड्रेशन को कम किया जा सकें। 43.3 डिग्री के साथ दीसा सबसे गर्म शहर रहा। अहमदाबाद गुजरात का चौथा सबसे गर्म शहर बना। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को 38.4 डिग्री तापमान रहा। वहीं राजधानी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक था।  मौसम विभाग के जानकारी के अनुसार देश के उत्तर-पश्चिम इलाके में गर्मी का असर सबसे ज्यादा हो सकता है,जहां तापमान सामान्य से कुछ डिग्री अधिक रहेगा। 'कोर हीटवेव जोन' में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम ब...

इंदौर की महापौर मालिनी गौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ही जीते जी स्वर्गीय बना दिया

Image
इंदौर :  सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान इंदौर की महापौर मालिनी गौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीरों पर फूलों की माला चढ़ा दी. इस घटना का फोटो वायरल होने के बाद मेयर मालिनी गौड़ एक बार फिर चर्चा में हैं. लोग मालिनी गौड़ की आलोचना कर रहे है कि उन्होंने दोनों नेताओं को जीते जी स्वर्गीय बना दिया. इस मामले में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी की सदस्य होने के बावजूद मालिनी गौड़ ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीरों पर माला चढ़ाई है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि आखिर इतनी बड़ी चूक महापौर से कैसे हो गई. उनसे इस प्रकार की गलती होना चौंकाने वाला है. गौरतलब है कि जब पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जीवित थे, तब भी झारखंड सरकार की शिक्षा मंत्री ने उनकी तस्वीर पर माला चढ़ा दी थी, जिसका उस समय काफी विवाद हुआ था.

एक ऐसा मजाक जो कई लोगों को दाल सकता है दहशत में -देखें वो कैसे

Image
इंदौर.  कभी कभी इंसान ऐसी मजाक कर जाता है जिससे कई ज़िंदगियां दहशत के साए में आ जाती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला इंदौर शहर में. यहाँ एक युवती ने कुछ नया करने के चक्कर में मजाक में बम होने की झूठी अफवाह उड़ा दी. उसके इस मजाक कि वजह से इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना की खबर पाकर पुलिस महकामे में भी हलचल मच गई. जांच में पता चला की बम के सुचना झूठी है. पुलिस ने इस मामले में अफवाह फैलाने वाली लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक मूल रूप से बीना की रहने वाली आरोपी लड़की शहर के खंडवा रोड स्थित लिंबोदी में रहकर एक एफएम चैनल पर बतौर रेडियो जॉकी इंटर्नशिप कर रही है. दोपहर उसने बखतगढ़ टावर के 201 नंबर के फ्लैट में अक्षय सर्राफ को लैंडलाइन पर फोन करके मल्टी में बम होने की जानकारी दी. वही मामले की सुचना पर मौके पर पहुची पुलिस को जांच में बम नहीं मिला. इस मामले में साइबर क्राइम की टीम ने आरोपी लड़की को हिरासत में लिया. लड़की ने पुलिस को बताया कि रेडियो में लोगों को फोन कर उनके साथ मजाक किया जाता है. ट्रेनिंग के दौरान हमें यह बात पता चली. मेरी फ्रेंड अक्षय के ऑफिस में काम करती है. करीब 3 दि...

UP को अब नक़लविहीन बनाने के लिए योगी सरकार ने हेल्प लाइन नम्बर जारी कर दिए हैं

Image
लखनऊ/वाराणसी /मथुरा :  जैसे ही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल होने की खबर आई योगी आदित्यनाथ की सरकार सक्रिय हो गई है. पर्चा लीक की खबरें आने के बाद मथुरा में 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द कर दी गई है. सरकार ने नकल को रोकने के लिए विशेष हेल्पलाइन और व्हाट्सएप्प नंबर भी जारी किए हैं. बता दें कि यूपी सरकार ने 0522-2236760, 9454457241 हेल्पलाइन नंबर जारी कर लोगों से नकल रोकने में सहयोग की अपील की है. वहीं, सोमवार को मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए सख्ती करने की बात कही थी. यही नहीं शिकायतों के लिए लखनऊ में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक फोन पर शिकायतें नोट कराई जा सकती हैं.इसके पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा अमर नाथ वर्मा को नकलविहीन परीक्षाएं कराने के लिए समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए थे. मिली जानकारी के अनुसार नकल रहित परीक्षाएं कराने के लिए यूपी बोर्ड के अपर सचिव शिवलाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है. उनके वाट्सएप नंबर 9454457241 पर भी सीधे शिकायतें या सुझाव भेजे जा सकते हैं, कं...

क्रूरता की हद ही ख़त्म हो गयी जब एक पति ने अपनी पत्नी को एक कुत्ते के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए कहा

Image
बेंगलुरू।  एक पति ने अपनी पत्नी के साथ क्रूरता की हद ही कर दी। दरअसल बेंगलुरू में रहने वाले इस दंपति में पति पत्नी पर क्रूरता बरतता था। हालात ये थे कि पति उसे कई बार अश्लील फिल्में दिखाता। वह पत्नी को वैसा ही करने के लिए कहता था। एक दिन पति रात्रि में कुत्ता लेकर आ गया और पत्नी से कुत्ते से शारीरीक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। ऐसे में पत्नी ने पति के विरूद्ध शिकायत कर दी। अब पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने पति को पकड़ लिया है। आरोपी पति ने महिला को बच्चों सहित घर से निकालने की धमकी तक दी थी। पति महिला से मारपीट और हिंसा भी किया करता था। दरअसल पति द्वारा पत्नी को अन्य लोगों के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाने की बातें कई बार होती रही हैं लेकिन संभवतः ऐसा पहली बार हुआ है जब पति पत्नी को कुत्ते के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा हो।

अलीगढ़-नहीं जानते थे जय श्री राम रिंगटोन लगाने से यह भी हो सकता हे ,छोड़ना पड़ सकता हे घर

Image
अलीगढ़-  उत्तर प्रदेश में ये पहली घटना नही है जिसमें फोन पर जय श्री राम का रिंगटोन लगाने से लोग भड़के है इससे पहले भी ऐसी घटना हो चुकी हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक हिंदू परिवार पलायन करने के लिए मजबूर है। इस परिवार की गलती सिर्फ इतनी है कि परिवार के एक सदस्य ने अपने मोबाइल में जय श्री राम का रिंग टोन लगाया था। इस पर गुस्सा होकर दूसरे समुदाय के लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। परिवार असुरक्षित महसूर कर अपना मकान वहा से बेचकर दूसरी जगह जाने को मजबूर हो गई हैं।  आपको बता कि यह मामला अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के जलाली कस्बा का है।  यहा के निवासी मनीष अग्रवाल का आरोप है कि 24 मार्च की रात में वह अपनी दुकान के बाहर खड़ा था। इसी बीच उनके मोबाइल पर फोन आया और रिंगटोन जय श्री राम बजने लगा। रिंगटोन की आवाज सुनकर पास में स्थित दूसरे समुदाय के मेडिकल के मालिक अपने 6-7 साथि‍यों के साथ आ गए। रिंगटोन का विरोध करते हुए वह बोले- ''तू बहुत बड़ा भक्त बनता है, तेरे पिता की हत्या हुई थी, अब तेरी कर दी जाएगी। तुझको यहा रहने नही दिया जायेगा।''  ...

हाफ गर्लफ्रेंड का फर्स्ट लुक रिलीज जो हमें Ashiqi 2 की याद दिलाता है

Image
मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है. इस पोस्टर में फिल्म के लीड पेयर श्रध्दा कपूर और अर्जुन कपूर दिखाई दे रहे है. इस पोस्टर में अर्जुन और श्रद्धा बारिश में भीगे हुए एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए एक दूसरे के सिर से सिर मिलाये खड़े हुए है. यह पोस्टर हमें मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म आशिकी 2 के पोस्टर की याद दिलाता है. आपको बता दे कि फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड मशहूर नावेल राईटर चेतन भगत की किताब द हाफ गर्लफ्रेंड पर आधारित है. वही साथ ही चेतन इस फिल्म के साथ में निर्माता के तौर पर भी जुड़े है. चेतन इस फिल्म में मोहित सूरी के साथ में सह-निर्माता बने है. आपको बता दे कि इस फिल्म के लीड हीरो अभिनेता अर्जुन कपूर है. इससे पहले भी चेतन भगत की नावेल पर बनी फिल्म 2 स्टेटस में काम कर चुके है. इस फिल्म के पहले भी कई फोटो सामने आ चुके है, जिनमे अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर बास्केटबॉल खेलते हुए दिखाई दे रहे है. खबरों की माने तो दोनों ने फिल्म के लिए बास्केटबॉल की ट्रेनिंग भी ली है.

फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल के सभी चिकित्सको व कर्मचारियों को साफ़ सफाई और गंदगी न करने की सपथ दिलाई

Image
फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल के सभी चिकित्सको व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी| इसके साथ ही साथ अस्पताल को दलालों की गंदगी से बचाने का संकल्प लिया गया| महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें राजनैतिक आजादी की नहीं बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। उन्होंने कहा कि सभी स्वच्छता के प्रति सजग रहने की शपथ दिलाई गयी| लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉ० बीबी पुष्कर ने सभी को श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंने और मन में यह धारणा रखें कि न गंदगी करेंगे और न ही किसी को करने देने की शपथ दिलाई| उन्होंने कहा की हम सब के प्रयास से ही स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया हम सभी का एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। उन्होंने सभी को डियूटी के दौरान नशा व तम्बाकू का सेबन ना करने की शपथ भी दिलायी| इसके साथ ही साथ सीएमएस ने कहा की स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने हेतु सदैव सजग रहने एवं उसमें अपना कतिपय श्रमदान भी करें। और सभी अस्पताल में गंदगी ना करे ना हो करने दे| उन्होंने इसके साथ ही साथ सभी चिकित्सको और क...

ठेकेदारी मैं अब गुंडे बर्दास्त नहीं किये जायेंगे ,UP की सभी सड़कें गड्डा मुक्त होनी चाइये-केशव प्रशाद मौर्या

Image
इलाहाबाद-संगम नगरी पहुँचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश को अब गुंडे ठेकेदार बर्दाश्त नहीं हैं। अब पीडब्ल्यू के सभी ठेकों में गुंडे ठेकेदार को बाहर किया जाएगा। यही नहीं पिछली सरकार के भ्रष्टाचार की जांच होगी। पीडब्ल्यूडी में ई-टेंडरिंग से ही ठेकों का आवंटन होगा। मौर्य ने कहा, “हमारा प्रयास प्रदेश के निचले वर्ग को भी मुख्यधारा में लाने का है। हमारी सरकार की हर योजनाएं गरीबों तक जरूर पहुंचेंगी। प्रदेश की सभी सड़कों को बहुत जल्द गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार की हर योजना गरीब तक जरूर पहुंचेगी।” उन्होंने कहा, “हम जल्दी ही इलाहाबाद में फूड प्रोसेस पार्क का निर्माण कराने का प्रयास करेंगे। मेगा फूड पार्क की स्थापना के लिए पहल की जाएगी। इसके साथ ही जहां कहीं भी आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) की जरूरत है, उसे बनवाया जाएगा।”

Exam मैं यह प्रशन दिला सकते हैं आप को सफलता

Image
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है. कोलम्बिया (अमेरिकी स्पेश शटल ) दुर्घटना में मृत कल्पना चावला मूल रूप से कहाँ की रहने वाली थी ? उत्तर - हरियाणा 0 देशान्तर जो ग्रीनविच से होकर गुजरता है? उत्तर - प्रमुख याम्योत्तर   गरसोप्पा जल-प्रपात किस नदी पर स्थित है ? उत्तर - शरावती भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समीति के सदस्यों की संख्या कितनी थी ? उत्तर - 7 1924 में 'हिंदुस्तान रिपुब्लिकन एसोसिएशन' की स्थापना किसने की ? उत्तर - शचीन्द्रनाथ सान्याल ऋग्वैदिक काल में ब्राह्मणों के प्रमुख देवता थे? उत्तर - सोम ग्रीन पीस क्या है ? उत्तर - पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा एक अंतर्राष्ट्रीय सन्गठन भुवनेश्वर, पुरी तथा पिलानी के मन्दिर किस शैली में निर्मित है ? उत्तर - नागर भारत में हीरा किस राज्य में पाया जाता है ? उत्तर - मध्य प्रदेश द...

Google play ला रहा है आप के लिए एक नया फीचर जानिये किया

Image
श   राजनीति   विश्व   खेल   बाज़ार   लाइफस्टाइल   मनोरंजन   करियर   टेक्नोलॉजी   ऑटोमोबाइल   ज़रा हटके   नज़रिया   अन्य यूपी: रेलवे स्टेशन के पास मिले 4 जिंदा बम, धमाके में एक शख्स घायल नकल पर नकेल के लिए ऐक्शन में योगी सरकार, जारी किए हेल्पलाइन नंबर यूपी में मीट कारोबारियों की हड़ताल जारी, हुआ करोड़ों का नुकसान Ind vs Aus : आज सीरीज जीतने उतरेगा भारत आज से चैत्र नवरात्र प्रारम्भ, पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी रखेंगे व्रत नाश्ते के बहाने यूपी सांसदों को पीएम की नसीहत शहीद दिवस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया शहीदों को याद AIADMK चुनाव चिह्न जब्त, EC ने पार्टी के नाम के उपयोग पर भी रोक लगाई लंदन की संसद के बाहर हुए आतंकी हमले की भारत ने की निंदा योगी का नया फैसला : UP में अब गुटखा-तंबाकू बैन सुनील-चंदन के इंकार के बाद सेट पर ही रो दिए कपिल शर्मा भारत ने वापस लिया मियार हाइड्रो प्रोजेक्ट का डिज़ाईन आडवानी के बोले राम जन्मभूमि को लेकर बने सहमति, ओवैसी ने कहा अब नहीं होगी चर्चा बाबरी मामले में राजनेताओं पर केस चलाने को लेकर सुप्र...

Ind vs Aus -आज भारत उतरेगा ऑस्ट्रेलिया को हराने के मूड से

Image
नई दिल्ली :  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन आज भारत सीरीज पर कब्ज़ा करने उतरेगी. भारत को मैच और सीरीज जीतने के लिए 87 रनों की जरूरत है, जबकि उसके 10 विकेट अभी भी शेष है. कल स्टंप्स के समय तक लोकेश राहुल (13 रन) और मुरली विजय (6 रन) क्रीज पर थे. बता दे कि भारत द्वारा ली गई 32 रनों की बढत के बदले में कल ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी मात्र 137 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से उमेश यादव, आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए, वहीं भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया. इससे पहले कल भारत ने 248/6 के स्कोर से आगे खेलते हुए 332 रन बनाए. भारत की ओर से जडेजा 63 ने रन, KL राहुल 60 ने रन और पुजारा ने 57 रन बनाए. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 300 रन बनाए.

ऐसा किया हुआ कि इन दो लड़कियों को फ्लाइट मैं ही नहीं बैठने दिया आइये जानें

Image
वाॅशिंगटन।  अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइन्स की फ्लाइट में दो लड़कियों को केवल इसलिए नहीं जाने दिया जा रहा था क्योंकि उन्होंने लेगिंग पहन रखे थे। जब इन लड़कियों ने अपना पहनावा बदल दिया तो फिर इन्हें फ्लाईट में बैठने की अनुमति मिल गई। मिली जानकारी के अनुसार डेनवर से मिनीपोलिस की ओर जा रहे विमान में दो लड़कियां सवार हुई थीं इन लड़कियों ने लेगिंग पहन रखे थे लेकिन फ्लाईट स्टाफ ने इन लडकियों को फ्लाईट में बैठने नहीं दिया। हालांकि एयरलाईन्स ने अपना जवाब दिया और लिखा कि यूनाइटेड को अधिकार है कि वे काॅन्ट्रैक्ट आॅफ कैरेज के अंतर्गत सलीके के परिधान पहनें। यदि वे उचित परिधान नहीं पहनेंगे तो उन्हें सफर नहीं करने दिया जाएगा। उनका कहना था कि हमारा काॅन्ट्रेक्ट यात्रियों की सुरक्षा के लिए है। यूनाइटेड एयरलाइन्स के प्रवक्ता जोनाथन गुइरिन ने कहा कि लड़कियों को फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया गया। उनका कहना था कि किसी को भी ड्रेस कोड नहीं तोड़ने दिया जाता हां यदि हमारे नियमित कर्मचारी योग पैंट या फिर लेगिंग में होते हैं तो उन्हें हम नहीं रोकते हैं। इन लड़कियों से लेगिंग चेंज करने के लिए कहा गया। सोशल मीडिया क...

किया करना है आप को गर्मी के मौसम से बचने के लिए आइये जाने

Image
गर्मी के मौसम में स्किन से सम्बंधित परेशानिया बढ़ जाती है.हम आपको बता रहे है कुछ तरीके जो आपकी स्किन को गर्मियों में बचा कर रखेगे. 1-कभी भी धुप में निकलने से पहले अपने चेहरे को पूरी तरह से कवर कर ले.स्कार्फ़ पहने और हमेशा धुप में जाने से पहले आँखों पर काल चश्मा ज़रूर पहने.  2-गर्मियों में घमोरियों की समस्या हो जाती है.घमोरियों से छुटकारा पाने के लिए तुलसी और नीम का पेस्ट बना कर पीने चेहरे पर लगाए.ये आपकी स्किन को घमोरियों से बचा कर रखेगा और साथ ही आपकी खूबसूरती को भी बरक़रार रखेगा. 3-गर्मियों में आँखों की जलन से बचने के लिए  गुलाबजल को फ्रिज में जमा लें और इसे आइसक्यूब की तरह आँखों पर लगाए.इससे आपकी आंखों को आराम मिलेगा . 4-पपीते को दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाएं आप चाहे तो इसमें नींबू और गुलाबजल भी मिला सकती है.फिर दस मिनट बाद  ठंडे पानी से धो लें.  5-पानी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है.स्किन की ज़्यादातर प्रोब्लेम्स का इलाज पानी से हो सकता है.पानी पीने से आपकी स्किन की नमी भी कायम रहती है.इसलिए गर्मियों के मौसम में भरपूर पानी पिए.

Ind vs Aus- भारत को चाहिए सिर्फ 87 रन जीत के लिए

Image
नई दिल्ली:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में तीसरे दिन ऑस्ट्रलिया की दूसरी पारी महज 137 रन पर सीमट गई. भारत को जीत के लिए 87 रन की जरूरत है. दूसरी पारी की शुरआत करने उतरी मेहमान टीम की शुरआत बेहद ख़राब रही और देखते ही देखते महज 137 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई. भारत की तरफ से उमेश यादव, रविन्द्र जडेजा और अश्विन ने तीन- तीन विकेट चटकाए जबकि भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला. वही मैच कि दूसरी पारी में भारत की तरफ से सबसे पहले साझेदारी करने उतरे बल्लेबाज लोकेश राहुल ने नाबाद 13 रन और मुरली विजय ने नाबाद 6 रन बनाये. वही अब भारत का स्कोर 332 हो गया है. भारत को अब जीत के लिए 87 रन की और जरूरत है. बता दे दूसरी पारी के शुरुआत करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका वार्नर के रूप में लगा था.  वार्नर को 6 रन पर उमेश यादव ने शिकार बनाया. वह भुवेनश्वर कुमार ने कप्तान स्टीव स्मिथ को 17 रन पर आउट कर कंगारू टीम को दूसरा झटका दिया. इसके बाद बैटिंग करने आए रेनशॉ को उमेश यादव ने अपना दूसरा विकेट लेकर चलता किया. ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट काफी देर बाद गिरा जिसे अश्विन ने लिया. इसके बा...

UP के बाद अब JHARKHAND की बारी ,झारखण्ड मैं होंगे अवैध बूच्चड़खाने बंद

Image
रांची . झारखंड भी अब यूपी की तर्ज पर चलने लगा है. झारखंड के गृह सचिव ने आदेश जारी किया. 72 घंटे के अंदर अवैध बूचड़खाने बन्द करने के आदेश जारी किया है. बता दे कि इससे पहले उत्तरप्रदेश राज्य में भी अवैध बूचड़खानों पर कार्यवाही की जा चुकी है. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद इस दिशा में कार्य शुरू किए गए. साथ ही योगी ने यह भी कहा वैध बूचड़खानों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी. रांची म्युन्सिपल कॉर्पोरेशन के अनुसार उसने 7 वर्षो से किसी भी बूचड़खाने को लायसेंस नहीं दिया है. बता दे आरएसएस द्वारा बूचड़खानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को उत्तरप्रदेश सरकार के मानने के बाद इस पर अब झारखण्ड सरकार ने भी हामी भर दी है. 

यह क्या रेल विभाग ने एक व्यक्ति को वेज की जगह नॉन वेज ही खिला डाला

Image
जयपुर।  मुंबई से जयपुर आ रहे दूरंतो एक्सप्रेस के यात्रियो को वेज के स्थान पर नॉनवेज भोजन खिला दिया गया। इस बात को लेकर ट्रेन में खासा बवाल हो गया। यह मामला रेल मंत्री सुरेश प्रभु तक पहुंचाया गया है।  यह हुआ ट्रेन में... - मुंबई से जयपुर आ रहे आलोक शर्मा ने बताया कि उन्होंने दूरंतो एक्सप्रेस के टिकट में एडवांस ही वेज भोजन के लिए ऑर्डर किया था। - इसके बाद जब ट्रेन में ऑर्डर सप्लाई किया गया तो उन्हें नहीं पता था कि भोजन वेज के स्थान पर नॉनवेज होगा। - जब वे भोजन कर रहे थे, तब ही उसमें चिकन नजर आया। इसकी पुष्टि अन्य यात्रियों और वहां मौजूद रेलवे के कर्मचारियों ने भी की। - चिकन देखने के बाद उन्हें उल्टी भी हुई और तबीयत खराब हो गई। - इसके बाद शिकायत करने पर रेलवे के कर्मचारी भी वहां आए और उन्होंने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। सुरेश प्रभु को किया ट्वीट - घटना के बाद आलोक शर्मा ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट भी किया। - इसमें उन्होंने अपने ऑनलाइन ऑर्डर के साथ नॉनवेज भोजन की फोटो भी भेजी और शिकायत की।

योगी सरकार आने के बाद आम जनता को उम्मीद जगी की अब उन्हें न्याय पाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा ,उनका प्रशासन उन्हीं के आदेश की धज्जिया उड़ा रहें हैं

Image
फर्रुखाबाद (राजेपुर) कानून यह कहता है की यदि कोई पीड़ित अपनी तहरीर (शिकायत) लेकर थाने जाता है तो पुलिस तत्काल उस पर कार्यवाही करे और पीड़ित को न्याय मिले| योगी सरकार आने के बाद आम जनता को उम्मीद जगी की अब उन्हें कम से कम थानों में तो न्याय के लिये चक्कर नही लगाने पड़ेगे| लेकिन यंहा सीएम के निर्देश और आदेश को ही पुलिस ने ताक पर रख पीड़ित की शिकायत फेंक उसे थाने से भगा दिया| क्षेत्र के ग्राम कड़क्का निवासी रफी पुत्र पप्पू ने थाने में दी गयी तहरीर में कहा है की वह बीते दिन गाँव में ही किसी कार्य से गया हुआ था| तभी गाँव के ही कुछ लोग आ गये| उन्होंने रफी को अपने पास बैठा लिया| कुछ शराब उन्होंने रफी को भी पिला दी| जिससे वह नशे में धुत होकर गिर गया| जब होश आया तो उसकी पेंट में रखी पर्स गायब थी| आरोपी ने दो चेके 26 हजार और 14 हजार की व 40 हजार 500 रूपये की नकदी भी लूट का आरोप लगाया है| पीड़ित का कहना है की जब वह तहरीर लेकर थाने गया तो पुलिस ने उसकी शिकायत पर जाँच तक नही की बल्कि उसे थाने से भागा दिया| प्रभारी थानाध्यक्ष के के गौतम ने बताया की अभी उन्हें मामले की जानकारी नही मिली है| जाँच की जायेगी|

अखिल भारतीय युवा सेवा संगठन की तरफ से DM को ज्ञापम सौंपा ताकि नवरात्र पर मन्दिरों के आस-पास मीट की दुकाने बंद रहैं

Image
फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय युवा सेवा संगठन की तरफ से नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर सिंह पटेल को ज्ञापन सौपा गया| जिसमे नवरात्र पर मन्दिरों के आस-पास मीट की दुकाने बंद करने की मांग की गयी है| संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारी सीएम से मिले और उन्हें ज्ञापन सौपा| जिसमे पदाधिकारियों ने मांग करते हुये कहा है की नगर में मन्दिरों के आस-पास मीट की दुकाने बंद की जाये| नगर के मन्दिरों में नवरात्रि पर साफ, सफाई का विशेष ध्यान रहे| फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मार्ग पर अबैध रूप से मीट की दुकाने रखी हुई है जिन्हें बंद कराया जाये| मन्दिरो की सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त की जाये| इस दौरान रजत कटियार, पंकज प्रकाश, अवनीश कुमार, रवि मिश्रा विमलेश कनौजिया आदि मौजूद रहे|

याेगी अादित्यनाथ काे एक सप्ताह भी नहीं हुअा है कि वह मुश्किलाें में पड़ते नजर अा रहे हैं।

Image
उत्तर प्रदेश - का मुख्यमंत्री पद संभाले अभी याेगी अादित्यनाथ काे एक सप्ताह भी नहीं हुअा है कि वह बड़ी मुश्किल में फंसते नजर अा रहे हैं। उन्हाेंने शुक्रवार काे एक बड़ी गलती कर दी है। इस गलती के चलते वह मुश्किलाें में पड़ते नजर अा रहे हैं।  दरअसल योगी अादित्यनाथ शुक्रवार काे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में एक गैंगरेप पीडि़ता से मिलने पहुंचे थे। पीड़िता का हालचाल जानने के बाद उन्हाेंने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर मुलाकात की फाेटाे पाेस्ट कर दी, जिससे रेप पीड़िता की पहचान उजागर हाे रही है। ट्रेन से रायबरेली से लखनऊ आ रही एक गैंग रेप विक्टिम को तेजाब पिलाने की कोशिश की गई। विरोध करने पर उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया गया। इस घटना के बाद उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता से मुलाकात की। योगी के मुलाकात करने के कुछ देर बाद उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दो फोटो शेयर की गई। इन फोटो में सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन को ध्यान न रखते हुए रेप विक्टिम और उसके परिवार की पहचान उजागर कर दी गई। नियम है कि बलात्कार के मामले में पी...

अखिलेश राज में 2.37 लाख शिक्षकों और 30 हजार दरोगा सिपाही भर्ती पर चल सकता हे CM योगी सरकार का डण्डा

Image
लखनऊ, सूबे में सरकारी नौकरियों पर सीएम योगी आदित्यनाथ की नजर टेढ़ी हो गई है. यही वजह है कि बेसिक शिक्षा विभाग में 2.37 लाख शिक्षकों की नौकरियों पर खतरा मंडराने लगा है. आरोप है कि नियमों को दरकिनार कर रेवड़ियों की तरह से नौकरी बांटी गई हैं. इतना ही नहीं अखिलेश-मायावती शासनकाल की दरोगा-सिपाही भर्ती भी निरस्त हो सकती है. सीएम बनते ही योगी आदित्यनाथ ने 23 तरह की भर्तियों पर रोक लगा दी है. इसमें से 22 भर्ती उच्च शिक्षा में सहायक प्रोफेसर से जुड़ी हुई हैं. प्रक्रिया के तहत करीब चार हजार से अधिक पदों पर भर्ती होनी है. वहीं बेसिक शिक्षक विभाग में 48 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया है. इस प्रक्रिया में अनुदेशकों के पद भी शामिल हैं. बेसिक शिक्षा के 2.37 लाख पदों पर चल सकता है डंडा बेशक सीएम बेसिक शिक्षा विभाग में 48 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा चुके हैं. लेकिन 2.37 लाख शिक्षक पदों पर भी खतरा मंडरा रहा है. जानकारों की मानें तो 1.65 शिक्षकों के वो पद हैं जिन पर शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाया गया है. शिक्षा का अधिकार एक्ट को किनारे कर बिना टीईटी पास शिक्षामित्रों ...

फर्रुखाबाद जिला जेल के केदी अचानक भड़क गए,आगजानी और पथराव करडाला

Image
फर्रुखाबाद-रविवार को सुबह किसी बात को लेकर जिला जेल के बंदी अचानक भड़क गये। जिसके चलते उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। इसके साथ ही बंदियों ने काफी तोड़फोड़ कर दी। आगजनी का मामला भी सामने आया है। सूचना मिलने पर जेल में अलार्म व शायरन भी बजाया गया। लेकिन फिलहाल कोई असर दिखायी नहीं पड़ रहा है। एक घंटे बाद भी प्रशासनिक अधिकारी अभी तक नहीं पहुंचे। सुबह तकरीबन 9 बजे जिले जेल फतेहगढ़ के बंदी अचानक किसी बात को लेकर भड़क गये। बंदियों ने बंदी रक्षकों व जेल अधिकारियों पर पथराव भी किया। अधिकारियों ने उन्हें समझाने का लाख प्रयास किया लेकिन बंदी नहीं मान रहे। सूचना मिलने पर कोतवाल फतेहगढ़ अनूप कुमार निगम भारी फोर्स के साथ जेल के अंदर पहुंचे। हंगामा लगातार जारी है। कैदियों ने हंगामा किस बात पर किया है अभी यह पता नहीं चल पाया है, जेल अधिकारी भी अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल, एडीएम आर बी सोनकर, सिटी मजिस्ट्रेट शिव बहादुर सिंह पटेल, सीओ सिटी आलोक सिंह मौके पर पहुंच गये। पथराव लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक पर भी बंदियों ने पथराव कर दिया। जिससे वह अंदर घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पाये...