Google play ला रहा है आप के लिए एक नया फीचर जानिये किया
Google ने अपने प्ले सेक्शन में एक नया सेक्शन जोड़ा है, जिसे "फ्री एप्प ऑफ़ थे वीक" बुलाया जाता है, इसमें हर हफ्ते एक एप्प फ्री एप्प को हाइलाइट किया जायेगा, वेसे इस प्ले स्टोर के अपडेट को भारतीय यूज़र्स को कुछ समय के बाद दिखने लगेगा,
एंड्राइड पुलिस की माने तो यह फ्री एप्प सेक्शन को आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर जाकर के एप्प सेक्शन में देखा जा सकता है, इसके लिए आपको स्क्रोल कर काफी निचे की तरफ देखना होगा,
वेसे माना यह भी जा रहा है की गूगल को ऐसे सेक्शन ऐसे समय में लांच किया जा रहा है, जब कुछ समय पहले कंपनी ने पेड एप्प और गेम्स को टेम्प्रेरी तोर पर सेल में जाने के लिए छूट दी थी, इस दौरान काफी एप्प सेल भी हुए थे, शायद यह फीचर बेहतर तरीके से हाइलाइट करने के लिए गूगल ने फ्री आप सेक्शन को लगाया है, iOS की अगर बात करे तो वह पर 2012 से ही हर हफ्ते फ्री वाला सेक्शन मजूद है.
Comments
Post a Comment