कछुए की तस्करी करने वाले 2 सदस्यों को आगरा पुलिस ने गिरफतार किया

एक अंतरराष्ट्रीय कछुए-तस्करी गिरोह के दो सदस्यो को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल द्वारा ने 23 “दुर्लभ कछुओं” के साथ गिरफ्तार किया।
“अजय सिंह और दीपेंद्र सिंह, जो अंतरराष्ट्रीय कछुआ तस्करी गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं, उन्हें कल एसटीएफ ने 23 दुर्लभ ‘लाल धारीदार सर वाले कछुओं’ के साथ आगरा में गिरफ्तार किया”, एसटीएफ ने अपने एक प्रकाशन में बताया ।
पूछताछ के दौरान, दोनों ने स्वीकार किया कि वे दुर्लभ कछुओं को यमुना और चंबल नदियों से पकड़ते थे और चेन्नई और कोलकाता में बेचते थे।
एसटीएफ ने बताया की मामले में जाँच अभी चल रही है और उन दोनों लोगो से उनके गिरोह के बारे में जानकारी पाने की कोशिश की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

*नगर निगम की लापरवाही से दिनभर जलती रहीं लाइटें,कैमरे में कैद लापरवाही की देखें वीडियो