फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल के सभी चिकित्सको व कर्मचारियों को साफ़ सफाई और गंदगी न करने की सपथ दिलाई


फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल के सभी चिकित्सको व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी| इसके साथ ही साथ अस्पताल को दलालों की गंदगी से बचाने का संकल्प लिया गया| महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें राजनैतिक आजादी की नहीं बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। उन्होंने कहा कि सभी स्वच्छता के प्रति सजग रहने की शपथ दिलाई गयी|

लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉ० बीबी पुष्कर ने सभी को श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंने और मन में यह धारणा रखें कि न गंदगी करेंगे और न ही किसी को करने देने की शपथ दिलाई| उन्होंने कहा की हम सब के प्रयास से ही स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया हम सभी का एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। उन्होंने सभी को डियूटी के दौरान नशा व तम्बाकू का सेबन ना करने की शपथ भी दिलायी| इसके साथ ही साथ सीएमएस ने कहा की स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने हेतु सदैव सजग रहने एवं उसमें अपना कतिपय श्रमदान भी करें। और सभी अस्पताल में गंदगी ना करे ना हो करने दे|

उन्होंने इसके साथ ही साथ सभी चिकित्सको और कर्मचरियों को निर्देश दिये की अस्पताल के भीतर कोई भी बाइक जानी नही चाहिए|
इसके साथ ही साथ उन्होंने सभी को निर्देशित किया| की कोई भी बाहरी व्यक्ति अस्पताल से किसी मरीज को लेकर ना जाने पाये इस पर भी कड़ी नजर रखे| यदि कोई यह करे तो उसको रोंके| इस दौरान डॉ० बीके दुबे, डॉ० ब्रजेश सिंह, डॉ श्रेय खंडूजा, डॉ० प्रदीप सिंह, डॉ० अशोक आदि मौजूद रहे|

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन