तेमूर का नाम अब तेमूर नहीं कुछ और हो सकता है-सैफ अली खान

वायरल हो रही है करीना कपूर खान और बेटे तैमूर की यह कैंडिड तस्वीरनई दिल्ली: दो दिन पहले अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने तीन महीने के बेटे तैमूर अली खान को लेकर सैर पर निकली थीं, अब दोनों की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस फोटो में करीना तैमूर को गोद में लेकर किस करती दिख रही हैं और तैमूर कैमरे की तरफ देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं. करीना कपूर के एक फैन क्लब द्वारा यह फोटो शेयर की गई है. पिछले साल 20 दिसंबर को जन्मे तैमूर उस दिन से खबरों में बने हुए हैं जब से सैफ ने करीना के प्रेग्नेंट होने की पुष्टि मीडिया में की थी. पैदा होने के बाद तैमूर के नाम को लेकर विवाद भी हुआ था कि उनका नाम दिल्ली पर हमला करने वाले मंगोल के आक्रमणकारी तैमूरलंग के नाम पर रखा गया है. कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि स्कूल में यदि तैमूर को कोई परेशानी हुई तो वह उसका नाम बदल सकते हैं.

बेटे के नाम को लेकर सैफ और करीना ने यह साफ किया कि तैमूर एक पर्सियन शब्द है जिसका मतलब लोहा होता है, यह शब्द मजबूती को दर्शाता है और इसका साउंड काफी अच्छा है इसलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा है.

Comments

Popular posts from this blog

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन

हिल्टन ने तस्वीर साझा करते हुए कहा, “सबसे खूबसूरत दृश्य को मैं आपके साथ साझा कर रही हूं।

जल्द आपके हाथ में होगा 200 रुपए का नोट, छपाई शुरू