तेमूर का नाम अब तेमूर नहीं कुछ और हो सकता है-सैफ अली खान
नई दिल्ली: दो दिन पहले अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने तीन महीने के बेटे तैमूर अली खान को लेकर सैर पर निकली थीं, अब दोनों की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस फोटो में करीना तैमूर को गोद में लेकर किस करती दिख रही हैं और तैमूर कैमरे की तरफ देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं. करीना कपूर के एक फैन क्लब द्वारा यह फोटो शेयर की गई है. पिछले साल 20 दिसंबर को जन्मे तैमूर उस दिन से खबरों में बने हुए हैं जब से सैफ ने करीना के प्रेग्नेंट होने की पुष्टि मीडिया में की थी. पैदा होने के बाद तैमूर के नाम को लेकर विवाद भी हुआ था कि उनका नाम दिल्ली पर हमला करने वाले मंगोल के आक्रमणकारी तैमूरलंग के नाम पर रखा गया है. कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि स्कूल में यदि तैमूर को कोई परेशानी हुई तो वह उसका नाम बदल सकते हैं.
बेटे के नाम को लेकर सैफ और करीना ने यह साफ किया कि तैमूर एक पर्सियन शब्द है जिसका मतलब लोहा होता है, यह शब्द मजबूती को दर्शाता है और इसका साउंड काफी अच्छा है इसलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा है.
बेटे के नाम को लेकर सैफ और करीना ने यह साफ किया कि तैमूर एक पर्सियन शब्द है जिसका मतलब लोहा होता है, यह शब्द मजबूती को दर्शाता है और इसका साउंड काफी अच्छा है इसलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा है.
Comments
Post a Comment