क्या कोई शख्स जूता पॉलिस करके 18 लाख रुपए महीना कमा सकता है-जाने कैसे

अमरीका के मनहट्टन शहर में डॉन वार्ड नाम के एक शख्स का कहना है कि वह जूते पॉलिश कर महीने का करीब 18 लाख रुपया कमा रहा है.
डॉन वार्ड रोज़ अपनी ओपन दूकान के सामने से गुजरने वाले लोगों को उनके गंदे जूतों के लिए शर्मिंदा करता है और वे अपने जूते साफ़ करवाने तुरंत चले आते हैं.
वार्ड ने न्यूयॉर्क पोस्ट अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'मछली पकड़ने के लिए आप क्या करेंगे? चारा ही डालेंगे न? वही मैं कर रहा हूँ. '
'मैं आते जाते लोगों को चुटकुले सुनाता हूँ, उनके साथ हँसता हूँ, उन्हें साफ़ जूते पहनने के लिए प्रेरित करता हूँ और वे मेरे पास चले आते हैं.'
एक दिन में करीब 9000 डॉलर वार्ड काम लेते हैं जो कि भारतीय मुद्रा में 60,000 रूपए होते हैं.  वार्ड पहले एक फोटो लैब में काम करते थे जहाँ ज़्यादा पैसा नहीं मिलता था इसलिए एक दोस्त की देखादेखी उन्होंने अपना पेशा बदला और जूते पॉलिश करने लगे.
वार्ड का कहना है की वे अब इस काम में बेहद खुश हैं क्योकि उनका न ही कोई बॉस है और न ही उन्हें किसी की बात सुननी पड़ती है. वे अपनी मर्ज़ी के मालिक हैं.

Comments

Popular posts from this blog

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

*नगर निगम की लापरवाही से दिनभर जलती रहीं लाइटें,कैमरे में कैद लापरवाही की देखें वीडियो