*नगर निगम की लापरवाही से दिनभर जलती रहीं लाइटें,कैमरे में कैद लापरवाही की देखें वीडियो


 सड़को पर लगी मरकरी लाइट जब एक बार चालू हो जाती हैं तो सम्बंधित विभाग उन लाइटों को बंद करना ही भूल जाता है।
ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला आगरा के थाना एत्माद्दौला का जहाँ अम्बेडकर पुल पर लगी मर्करी लाइटें सुबह तकरीबन 4 बजे ही चालू कर दी जाती हैं
जो कि एक अच्छी बात है लेकिन लापरवाही देखने को तब मिली जब पूरे दिन लाइटें चालू ही रही।और तो और इस रास्ते से काफी अधिकारियों का आना जाना है फिर भी किसी का इस ओर कोई ध्यान नहीं जाता।।इस ओर जब हमारे संवाददाता का ध्यान गया तो उसने तुरंत अपने कैमरे में कैद कर लिया।
गौर दिया जाए तो


योगी जी द्वारा अब तक काफी विभागों को काम करने का एक अच्छा तरीका सिखाया जा चूका है लेकिन अगर योगी जी इस तरह के विभागों जैसे नगर निगम, जल विभाग और भी कई ऐसे विभाग हैं जहाँ लापरवाही जोरो पर हैं।गौर दें तो हालात कुछ सुधरते नजर आएं।

सोनू खान
आगरा

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन