केरल पुलिस ने RSS के तीन कार्यकर्ता को एक मोलाना की हत्त्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया
केरल के कसरगोद से पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिंग टीम ने एक मौलाना की हत्या के आरोप में तीन आरएसएस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
हिरासत में लिए गए आरोपियों का नाम अजेश अप्पू, अखिल और नितिन बताया जा रहा है, वहीँ जिस मौलाना की हत्या ही उनका नाम मोहम्मद रियास मौवली था।
बता दें कि सोमवार करीब 1.30 बजे के आसपास मौलाना रियास की मुहायुद्दीन जामा मस्जिद के कम्पाउंड में बने कमरे में हत्या कर दी गई थी।
इस मामले की जानकारी देते हुए कन्नूर क्राइम ब्रांच के पुलिस अधीक्षक ए. श्रीनिवास ने बताया कि अजेश ने देर रात मौलाना के कमरे में घुसकर किसी धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया।
30 साल के मौलाना रियास कर्नाटक के कोडागु के रहने वाले थें और यहाँ कासरगोड के चूरी स्थित इस्साथुल मदरसे में पढ़ाते थें।
फिलहाल हत्या की अभी सही वजह नहीं पता चल पाई है लेकिन पुलिस इसे हेट क्राइम मानकर जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment