योगी सरकार का एक और बड़ा फैसला ,अब नहीं चलेगा पान और गुटखा
लखनऊः यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आज एक और बड़ा फैसला लेते हुए राज्य सरकार के दफ्तरों में पान-गुटखा पर प्रतिबंध लगा दिया है. ख़बर है कि वो सचिवालय में पान की पीक देखकर नाराज़ हो गए थे जिसके बाद उन्होंने ये आदेश दिया. योगी के इस आदेश के बाद उत्तर प्रदेश में सरकारी दफ्तरों में अब कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक गुटखा और पान मसाला नहीं खा पाएगा.
यानि अब लोकभवन व सचिवालय में गुटखा और पान पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लागू कर दिया गया है. यदि कोई खाता पाया गया तो उससे जुर्माना भी वसूला जाएगा. उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री ने एनेक्सी भवन के सभी तलों का निरीक्षण करके निर्देश दिये कि परिसर में स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाया जाए. डिप्टी सीएम ने बताया कि सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि स्वच्छता का ध्यान रखें पान गुटखा इत्यादि खाकर परिसर में गंदगी ना करें.
यानि अब लोकभवन व सचिवालय में गुटखा और पान पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लागू कर दिया गया है. यदि कोई खाता पाया गया तो उससे जुर्माना भी वसूला जाएगा. उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री ने एनेक्सी भवन के सभी तलों का निरीक्षण करके निर्देश दिये कि परिसर में स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाया जाए. डिप्टी सीएम ने बताया कि सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि स्वच्छता का ध्यान रखें पान गुटखा इत्यादि खाकर परिसर में गंदगी ना करें.
Comments
Post a Comment