ठेकेदारी मैं अब गुंडे बर्दास्त नहीं किये जायेंगे ,UP की सभी सड़कें गड्डा मुक्त होनी चाइये-केशव प्रशाद मौर्या


इलाहाबाद-संगम नगरी पहुँचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश को अब गुंडे ठेकेदार बर्दाश्त नहीं हैं। अब पीडब्ल्यू के सभी ठेकों में गुंडे ठेकेदार को बाहर किया जाएगा। यही नहीं पिछली सरकार के भ्रष्टाचार की जांच होगी। पीडब्ल्यूडी में ई-टेंडरिंग से ही ठेकों का आवंटन होगा।

मौर्य ने कहा, “हमारा प्रयास प्रदेश के निचले वर्ग को भी मुख्यधारा में लाने का है। हमारी सरकार की हर योजनाएं गरीबों तक जरूर पहुंचेंगी। प्रदेश की सभी सड़कों को बहुत जल्द गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार की हर योजना गरीब तक जरूर पहुंचेगी।”
उन्होंने कहा, “हम जल्दी ही इलाहाबाद में फूड प्रोसेस पार्क का निर्माण कराने का प्रयास करेंगे। मेगा फूड पार्क की स्थापना के लिए पहल की जाएगी। इसके साथ ही जहां कहीं भी आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) की जरूरत है, उसे बनवाया जाएगा।”

Comments

Popular posts from this blog

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

*नगर निगम की लापरवाही से दिनभर जलती रहीं लाइटें,कैमरे में कैद लापरवाही की देखें वीडियो