अखिल भारतीय युवा सेवा संगठन की तरफ से DM को ज्ञापम सौंपा ताकि नवरात्र पर मन्दिरों के आस-पास मीट की दुकाने बंद रहैं


फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय युवा सेवा संगठन की तरफ से नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर सिंह पटेल को ज्ञापन सौपा गया| जिसमे नवरात्र पर मन्दिरों के आस-पास मीट की दुकाने बंद करने की मांग की गयी है|

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारी सीएम से मिले और उन्हें ज्ञापन सौपा| जिसमे पदाधिकारियों ने मांग करते हुये कहा है की नगर में मन्दिरों के आस-पास मीट की दुकाने बंद की जाये| नगर के मन्दिरों में नवरात्रि पर साफ, सफाई का विशेष ध्यान रहे| फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मार्ग पर अबैध रूप से मीट की दुकाने रखी हुई है जिन्हें बंद कराया जाये| मन्दिरो की सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त की जाये|
इस दौरान रजत कटियार, पंकज प्रकाश, अवनीश कुमार, रवि मिश्रा विमलेश कनौजिया आदि मौजूद रहे|

Comments

Popular posts from this blog

हिल्टन ने तस्वीर साझा करते हुए कहा, “सबसे खूबसूरत दृश्य को मैं आपके साथ साझा कर रही हूं।

जल्द आपके हाथ में होगा 200 रुपए का नोट, छपाई शुरू

तहजीब के ठेकेदार पाकिस्तानियों ने देखिये किस तरह की डांसर के साथ ‘अश्लील हरकत’!