सांसद रंजीत रंजन ने योगी सरकार आरोप लगया ,योगी सरकार विकास के नाम पर मुसलमानों को परेशान कर रही है

उत्तर प्रदेश: लोकसभा में कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने यूपी में योगी सरकार आने के बाद यादव और कुछ जातियों को खासतौर पर निशाना बनाये जाने का आरोप लगाया है।
आज लोकसभा में शून्य काल के दौरान रंजीत रंजन ने सीएम आदित्यनाथ द्वारा यूपी में एंटी रोमियो स्क्वायड पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें एक आईपीएस अफसर ने कहा कि यूपी में जो हो रहा है वह देश के संविधान के खिलाफ है। यहाँ सिर्फ कुछ जाति विशेष के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है जिसमें यादव, मुस्लिम, और दलित लोग शामिल हैं और उनके खिलाफ घृणा फैलाई जा रही है।
रंजन का कहना है कि एंटी रोमियो स्क्वाड क्या सड़क पर जा रहे भाई और बहन को शक की निगाह से देखेगा। उन पर भी कार्रवाई करेगा ? क्या गर्लफ्रेंड और ब्वायफ्रेंड होना अपराध है, पार्कों में कैसे बैठना भी अब सरकार तय करेगी?
इस पर सफाई देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अभी यूपी में बीजेपी की सरकार बने अभी चंद दिन ही हुए हैं और वहां जाति और धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा। राजनाथ सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ इस बात का ख़ास ध्यान रख रहे हैं कि राज्य में किसी के साथ भेदभाव नहीं हो।

Comments

Popular posts from this blog

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

*नगर निगम की लापरवाही से दिनभर जलती रहीं लाइटें,कैमरे में कैद लापरवाही की देखें वीडियो