दीवार अचानक गिरने से दो मासूमो की मौत हो गयी


फर्रुखाबाद: थाना जहानगंज के ग्राम बहिदपुर में होरीलाल कुशवाह की दीवार अचानक गिरने से उसमे दबे दो मासूमो की दर्दनाक मौत हो गयी| जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया|

मंगलवार शाम बहिदपुर निवासी हुकुम सिंह का 6 वर्षीय पुत्र राजन، राममोहन का 9 वर्षीय पुत्र जीतू व विनोद कुमार का 8 वर्षीय पुत्र प्रांशु खेल रहे थे| तभी अचानक होरीलाल कुशवाह की दीवार भरभराकर तीनो पर गिर गयी| जिससे तीनो बुरी तरह जख्मी हो गये| परिजन उन्हें लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे| मौके पर मौजूद चिकित्सक मनोज पाण्डेय ने जीतू को मृत घोषित कर दिया| जबकि राजन और प्रांशु को परिजन आवास विकास के निजी नर्सिंग होम में ले गये| कुछ बाद राजन की माँ विनीता और अन्य परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पुन: पंहुचे| जंहा राजन को भी मृत घोषित कर दिया गया|
दो मासूमो की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया| परिजन दोनों के शव लेकर चले गये|

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन