CM योगी का नया फरमान, अब नहीं पहन सकेंगे टीचर्स स्कूलों पेण्ट और टी-शर्ट


मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने स्कूलों में अनुशासन को लेकर कई कड़े कदम उठाए हैं। अब स्कूलों में शिक्षक जींस -टीशर्ट नहीं पहन सकेंगे और ड्यूटी के दौरान मोबाइल भी नहीं इस्तेमाल कर सकेंगे।
यूपी सरकार के नए नियम के मुताबिक़ कोई भी शिक्षक किसी भी हाल में विद्यालय में पान मसाला, गुटका, तम्बाकू, सिगरेट आदि का प्रयोग नहीं कर पाएगा। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को ये भी निर्देश दिया कि किसी भी विद्यालय के इर्द गिर्द पान मसाला आदि की दुकानें ंअगर मौजूद हों तो उन्हें तत्काल बंद कराया जाए। वहीँ सभी शिक्षक फॉर्मल कपड़ो में रहेंगे।
सीएम योगी ने कहा है कि हरेक स्कूल में प्रेयर हर हाल में कराई जाए और घंटे का इस्तेमाल हो। उन्होंने कहा कि स्कूल खासकर जूनियर स्कूल में अगर लड़कियों को स्कूल आने जाने में कहीं छेड़छाड़ का सामना करना पड़ता है या उन्हें कोई परेशान करता है तो तत्काल ऐसे लोगों पर कार्यवाई की जाए।

Comments

Popular posts from this blog

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

*नगर निगम की लापरवाही से दिनभर जलती रहीं लाइटें,कैमरे में कैद लापरवाही की देखें वीडियो