किया करना है आप को गर्मी के मौसम से बचने के लिए आइये जाने

गर्मी के मौसम में स्किन से सम्बंधित परेशानिया बढ़ जाती है.हम आपको बता रहे है कुछ तरीके जो आपकी स्किन को गर्मियों में बचा कर रखेगे.
1-कभी भी धुप में निकलने से पहले अपने चेहरे को पूरी तरह से कवर कर ले.स्कार्फ़ पहने और हमेशा धुप में जाने से पहले आँखों पर काल चश्मा ज़रूर पहने. 
2-गर्मियों में घमोरियों की समस्या हो जाती है.घमोरियों से छुटकारा पाने के लिए तुलसी और नीम का पेस्ट बना कर पीने चेहरे पर लगाए.ये आपकी स्किन को घमोरियों से बचा कर रखेगा और साथ ही आपकी खूबसूरती को भी बरक़रार रखेगा.
3-गर्मियों में आँखों की जलन से बचने के लिए  गुलाबजल को फ्रिज में जमा लें और इसे आइसक्यूब की तरह आँखों पर लगाए.इससे आपकी आंखों को आराम मिलेगा .
4-पपीते को दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाएं आप चाहे तो इसमें नींबू और गुलाबजल भी मिला सकती है.फिर दस मिनट बाद  ठंडे पानी से धो लें. 
5-पानी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है.स्किन की ज़्यादातर प्रोब्लेम्स का इलाज पानी से हो सकता है.पानी पीने से आपकी स्किन की नमी भी कायम रहती है.इसलिए गर्मियों के मौसम में भरपूर पानी पिए.

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन