यह क्या रेल विभाग ने एक व्यक्ति को वेज की जगह नॉन वेज ही खिला डाला

जयपुर। मुंबई से जयपुर आ रहे दूरंतो एक्सप्रेस के यात्रियो को वेज के स्थान पर नॉनवेज भोजन खिला दिया गया। इस बात को लेकर ट्रेन में खासा बवाल हो गया। यह मामला रेल मंत्री सुरेश प्रभु तक पहुंचाया गया है। यह हुआ ट्रेन में...

- मुंबई से जयपुर आ रहे आलोक शर्मा ने बताया कि उन्होंने दूरंतो एक्सप्रेस के टिकट में एडवांस ही वेज भोजन के लिए ऑर्डर किया था।
- इसके बाद जब ट्रेन में ऑर्डर सप्लाई किया गया तो उन्हें नहीं पता था कि भोजन वेज के स्थान पर नॉनवेज होगा।
- जब वे भोजन कर रहे थे, तब ही उसमें चिकन नजर आया। इसकी पुष्टि अन्य यात्रियों और वहां मौजूद रेलवे के कर्मचारियों ने भी की।
- चिकन देखने के बाद उन्हें उल्टी भी हुई और तबीयत खराब हो गई।
- इसके बाद शिकायत करने पर रेलवे के कर्मचारी भी वहां आए और उन्होंने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की।
सुरेश प्रभु को किया ट्वीट
- घटना के बाद आलोक शर्मा ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट भी किया।
- इसमें उन्होंने अपने ऑनलाइन ऑर्डर के साथ नॉनवेज भोजन की फोटो भी भेजी और शिकायत की।

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन