इक लड़की ने कुछ मनचलों की ऐसी लगाई धुनाई कि लोग देखते रह गये


सूबे में निजाम बदलते ही लड़कियों में शक्ति आ गई. जी हां, कुछ ऐसा ही मामला यूपी की राजधानी लखनऊ में देखने को मिला. यहां गौतम पल्ली इलाके में सड़क पर छेड़छाड़ कर रहे मनचलों की एक लड़की ने पुलिस के डंडे से जमकर धुनाई कर दी. मनचले माफी मांगते, लेकिन पिटाई जारी रही. पुलिस ने मनचलों को हिरासत में लेकर इसकी जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के वीवीआईपी इलाके के वुमेन पॉवर लाइन चौराहे पर कुछ लड़के सरेआम लड़कियों से छेड़खानी कर रहे थे. मनचलों ने पहले आपत्तिजनक कमेंट किया और बाद शारीरिक छेड़छाड़ करने लगे. बस फिर क्या था, एक लड़की ने पास पड़े पुलिस के डंडे को उठाया और उनकी जमकर धुनाई करने लगी. यह नजारा देख लोगों की भीड़ जमा हो गई.
एक शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़की दुर्गा की तरह उग्र रूप लेकर मनचलों को पीट रही है. वो मनचलों पर डंडे बरसाती रही और लकड़े 'दीदी सॉरी, दीदी सॉरी' बोलते रहे. कुछ देर बाद डायल 100 की पुलिस टीम ने पहुंचकर मनचलों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई.

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन