इक लड़की ने कुछ मनचलों की ऐसी लगाई धुनाई कि लोग देखते रह गये
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के वीवीआईपी इलाके के वुमेन पॉवर लाइन चौराहे पर कुछ लड़के सरेआम लड़कियों से छेड़खानी कर रहे थे. मनचलों ने पहले आपत्तिजनक कमेंट किया और बाद शारीरिक छेड़छाड़ करने लगे. बस फिर क्या था, एक लड़की ने पास पड़े पुलिस के डंडे को उठाया और उनकी जमकर धुनाई करने लगी. यह नजारा देख लोगों की भीड़ जमा हो गई.
एक शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़की दुर्गा की तरह उग्र रूप लेकर मनचलों को पीट रही है. वो मनचलों पर डंडे बरसाती रही और लकड़े 'दीदी सॉरी, दीदी सॉरी' बोलते रहे. कुछ देर बाद डायल 100 की पुलिस टीम ने पहुंचकर मनचलों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई.
Comments
Post a Comment