ऐसा किया देखा पति ने इस फोटो मैं ,तलाक़ देने की ठान ली


सोशल साइट्स पर इन दिनों इस महिला की एक फोटो खूब वायरल हो रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस फोटो को देखने के बाद इस महिला के हसबैंड ने तलाक मांग लिया। हालांकि, ये मामला कहां का है और इस महिला का क्या नाम है, इसकी जानकारी कहीं भी उपलब्ध नहीं है। कंपनी के काम से गई थी बाहर लेकिन... 

सोशल साइट्स पर वायरल हो रही इस फोटो को देखने के बाद इस महिला के पति ने डाइवोर्स फाइल कर दिया। दरअसल, इस महिला ने अपने पति से ये कहा था कि वो अपने ऑफिशियल काम से कुछ दिनों के लिए बाहर जा रही है। महिला ने जाने के कुछ देर बाद अपने पति को होटल रूम से अपनी एक सेल्फी क्लिक कर सेंड किया। पहली फोटो देखने के बाद पति ने महिला से कुछ और फोटोज की डिमांड की। लेकिन जैसे ही महिला ने अपनी दूसरी फोटो सेंड की, पति हैरान रह गया। फोटो को करीब से देखने के बाद पति का शक यकीन में बदल गया और उसने महिला से तलाक मांग लिया। 

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन