Ind vs Aus -आज भारत उतरेगा ऑस्ट्रेलिया को हराने के मूड से

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन आज भारत सीरीज पर कब्ज़ा करने उतरेगी. भारत को मैच और सीरीज जीतने के लिए 87 रनों की जरूरत है, जबकि उसके 10 विकेट अभी भी शेष है. कल स्टंप्स के समय तक लोकेश राहुल (13 रन) और मुरली विजय (6 रन) क्रीज पर थे.
बता दे कि भारत द्वारा ली गई 32 रनों की बढत के बदले में कल ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी मात्र 137 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से उमेश यादव, आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए, वहीं भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया.
इससे पहले कल भारत ने 248/6 के स्कोर से आगे खेलते हुए 332 रन बनाए. भारत की ओर से जडेजा 63 ने रन, KL राहुल 60 ने रन और पुजारा ने 57 रन बनाए. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 300 रन बनाए.

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन