परीक्षा देने जा रही छात्रा का गला काटकर घायल किया


फर्रुखाबाद: परीक्षा देने जा रही छात्रा का गला काटकर घायल करने वाले आरोपी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में दबिश भी शूरू कर दी| लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नही लगा है| पुलिस ने आरोपी के दो भाईयों को हिरासत में ले लिया है|

पीडिता के पिता ने पुलिस को तहरीर दी| घटना की सूचना मिलने पर भाजपा नेता दिलीप भारद्वाज، धीरेन्द्र वर्मा،अभिषेक वाथम आदि कोतवाली आ गये| उन्होंने पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है| इसके बाद पुलिस ने पीडिता का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परिक्षण कराया| पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी नसीर कुरैसी के खिलाफ धारा 307,354 बी، 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|
कोतवाल डीके सिंह ने बताया की आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है| जल्द उसे गिरफ्तार किया जायेगा|

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन