पीएम मोदी को लेकर देश, दुनिया में हुए आंदोलन की देखिये ये दमदार 17 तस्वीरें
बीते कुछ वर्षो में भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बहुत ज़्यादा हमले हुए है। 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से इनमे तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है। बहुत सारे लोगो को सिर्फ बीफ खाने के शक में भीड़ द्वारा मार दिया गया है। इन सबके प्रति अपने शोक तथा क्रोध को ज़ाहिर करने के लिए फिल्म निर्माता सबा देवान ने 1 हफ्ते पहले दुनिया वालो से इसका विरोध करने का आग्रह किया था।
"#Not_In_My_Name" के नाम से विश्वभर में विरोध प्रदर्शन हुआ। हज़ारो की तादाद में लोगो ने सरकार के प्रति अपने क्रोध को ज़ाहिर किया। आज भी दर्जनों शहरो में हज़ारो भारतीयों , भारत और दुनियाभर में आवाज़ उठाई। इन्ही आंदोलनों की 17 दमदार तस्वीरें हम आपको दिखा रहे है।
अंग्रेजी अख़बार बिज़नेस स्टैण्डर्ड के अनुसार , पिछले 7 वर्षो में 86 फीसद गाय सम्बंधित हमले मुस्लिम समुदाय के खिलाफ और 97 फीसद हमले नरेंदर मोदी के सत्ता सँभालने के बाद हुए है।
Comments
Post a Comment