भीड़तंत्र: चोरी के आरोप में दो दलित भाइयों को पीट-पीट कर मार डाला
पटना: भीड़ के हाथों हो रहे हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक बार फिर वहशी भीड़ ने दो महादलित (मुसहर) भाइयों को चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामला रोहतास ज़िला के कोचस थाना के परसिया गाँव का है।
खबर के मुताबिक बीती रात क़रीब एक बजे लगभग आधा दर्जन चोरों ने एक घर में घुस कर चोरी करने की कोशिश की। जिसके बाद किसी ने देख लिया और शोर मचा दिया। गाँव के लोग चोरों की ओर भागे बाक़ी तो भाग निकले। लेकिन यह दोनों बबन (मुसहर) 40 और मुराहू (मुसहर) 35 भीड़ के हत्थे चढ़ गये। लोगों ने इतना पीटा की एक की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा बबन कोचस हेल्थ सेंटर में इलाज के दौरान मर गया।
इन दोनों को सगा भाई बताया जाता है। यह दोनों पदारी गाँव का स्थानीय निवासी था। पुलिस ने बताया कि दोनों की लाश को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर पहुँचते ही भीड़ तितर-बितर हो गई थी। अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है आयर मामले की जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment