यह है मोदी और योगी के नाम की ताकत


ये मेसेज उत्तरप्रदेश  से आया है।
इसे इग्‍नोर मत करना, वरना तबाही पर तबाही फैल जाएगी।
यह सच घटना है, उस पर अविश्‍वास करना खुद पर बे-यकीन करने जैसा होगा। गौर से सुनो:-
एक आदमी सुबह जैसे ही नहाने गया।
नल के अन्दर से दूध आने लगा फिर फुस्स-फुस्स की आवाज के साथ 25 रुपये किलो वाला घी आने लगा तभी आदमी डर के पीछे हट गया कि अब कही नल से विकास न आ जाए, या फिर 15 लाख ना आ जाएँ। उसके पीछे हटते ही नल बंद हो गया ।
इस चमत्कार से प्रभावित होकर उसने मोदी जी, योगी जी के नाम से 100000 परचे छपवाये तो लखनऊ की कानून-व्‍यवस्‍था दुरूस्‍त होने लगी। लेकिन अभी उसमें से केवल 70000 परचे नाले में गिर गये, तो लखनऊ फिर से तबाह होने लगा, बिजली जाने लगी, पेयजल आपूर्ति बाधित होने लगी। 500 छपवाये तो उसके मोहल्‍ले में शोहदे भाग गये, 50 पर्चे छपवा कर बांटे तो उसके नोकिया 1100 मोबाइल में भी  जिओ की सिम चलने लगी।
एक औरत ने 200 पर्चे छपवाये तो उसके घर 24 घंटे बिजली रहने लगी ...
लेकिन एक व्यापारी ने इसे झूठ समझ कर पर्चे को फाड़ दिया तो उसके घर में gst वाले पहुँच गए ।
यह है इस मोदी-योगी नाम की ताकत।
10 लोगो को शेयर करो 2 साल के अंदर अच्छी खबर मिलेगी।
कुछ लोगो ने इस कि अनदेखी की तो गौ रक्षक और एंटी रोमियो स्क़वाड़ वालो ने धर लिया...
निवेदक- पप्‍पू-गप्‍पू कश्‍यप ऐंड ब्रदर्स ऐंड संस
नखलऊ
(सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट है)

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन