फिरौती ना मिलने पर BJP विधायक पुत्र ने ठेकेदार पर करवाया जानलेवा हमला
औरैया। दिबियापुर विधानसभा से भाजपा विधायक के बेटे और भतीजों ने नवरत्न कंपनी गेल के कॉन्ट्रैक्टर अब्दुल अजीज से फिरौती की मांग की है. जिसके बाद कॉन्ट्रैक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस से की है, जिसमें विधायक पुत्र श्याम राजपूत समेत 4 लोगों को नामजद कराया गया है.
अब्दुल अजीज ने बातचीत के दौरान बताया कि पिछले कई महीनों से विधायक पुत्र द्वारा रंगदारी देने का दबाव बनाया जा रहा है.इसके साथ ही एक बार विधायक पुत्र ने ठेकेदार अब्दुल अजीज पर जानलेवा हमला भी कराया है.जिसके बाद कॉन्ट्रैक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है.
वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने भी मामला दर्ज कर विधायक पुत्र समेत 4 लोगों को आरोपी बनाया है. इसके बाद विधायक पुत्र की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.
Comments
Post a Comment