सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 (एफई) की कीमत और लॉन्च तिथि हुई जारी


दक्षिण कोरियाई तकनीक के विशालकाय सैमसंग अपने शर्मनाक गैलेक्सी नोट 7 के उत्तराधिकारी को लॉन्च करने के लिए तैयार है - गैलेक्सी नोट 7 Refurbished उर्फ गैलेक्सी नोट एफई
द इन्वेस्टर से हालिया रिपोर्ट में गैलेक्सी नोट 7 आर या गैलेक्सी नोट एफई 7 जुलाई को आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार यह बताया गया है कि यह 700 डॉलर (लगभग 45,000 रुपये) नोट 7 एफई को 3,200 एमएएच की बैटरी और एक कृत्रिम बुद्धि सहायक सहायक बिक्सबी की सुविधा है।
विशेष रूप से इस रिपोर्ट के द्वारा प्रकट की गई जानकारी को आधिकारिक तौर पर सैमसंग ने पुष्टि नहीं की है। 

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन