प्रेमी के घर धरना दे रही प्रेमिका का पुलिस ने थाने में कराया विवाह
रियाजुल हक
यूपी के जौनपुर जिले में पिछले दो साल से एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को शादी के लिए वादे पर वादा किए जा रहा था। प्रेमी के ऐसे इरादे देख प्रेमिका उसके घर आ धमकी और धरना देने लगी। उसने पुलिस को फोनकर आत्महत्या की धमकी भी दी।
अंततः थाने में दोनों का विवाह हुआ। सरपतहां थाना स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार को पुलिस ने प्रेमी युगल की शादी बड़ें धूम धाम से कराया। शादी होने के बाद दोनों प्रेमिका प्रेमी के घर बहु बनकर गई।
थाना करौदीकलां क्षेत्र के सकरदे गांव निवासी छोटेलाल हरिजन की 23 वर्षिया पुत्री सिम्पल का सरपतहां गांव निवासी राजाराम के पुत्र 25 वर्षीय अमरदीप नैनाचार हो गया था। करीब दो साल से चल रहा प्रेम इतना बढ़ा कि दोनो शादी को तैयार हो गए।
शादी मे देरी होते देख सिम्पल 11 जून को ही अमरदीप के घर आ धमकी और लगातार घर के सामने शादी के लिये धरना दे रही थी। शनिवार को सिम्पल ने 100 नं. पुलिस को सूचना दी कि अगर लड़का शादी नही करेगा तो जान देगी।
पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनो को शादी तय करा दिया। शनिवार को लगभग एक बजे सरपतहां थाने के हनुमानजी मंदिर मे विधि विधान से दोनो की शादी करायी गयी।
शादी में बतौर गवाह प्रधान राम चंद्र यादव, बसंत लाल , अभय राज , फत्तेलाल यादव , परदेशी नाटे , गिरधारी मिश्रा संतोष दीक्षित ,मगरू , प्रणय तिवारी, सहित थाना प्रभारी अरविन्द पाडेय ,नंदलाल यादव आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment