यहाँ जीएसटी के विरोध में व्यापारी नेताओं की बंदी रही बेअसर


शाहजहांपुर। जीएसटी को लेकर जनपद के तमाम व्यापारी संगठन के नेताओं द्वारा आज बंदी का ऐलान किया था। बन्दी सफल को बनाने के लिए व्यापारियों ने बाइक रैली निकालकर छोटे दुकानदारों की दुकानें बंद कराई। लेकिन व्यापारी नेताओं के जाते ही दुकान स्वामियो ने अपनी अपनी दुकानें खोल दी।
आज बन्दी के दौरान घण्टाघर से लेकर गोविन्दगंज तक बाजार पूरी तरह से खुली रही। साप्ताहिक बंदी के कारण घण्टाघर से लेकर चौक मंडी में कुछ बंदी का असर देखा गया। लेकिन जिन व्यापारी नेताओं ने बंदी की घोषणा की थी। अधिकतर उनके प्रतिष्ठान खुले रहे। पर छोटे व्यापारियों की दुकानें बंद करा दी गई। जिससे छोटे व्यापरियों से व्यापारी नेताओं की नोकझोक भी हुई।

ग्रामीण अंचलों में बंदी हुई फैल
रौजा में भी बंदी का कोई असर नही हुआ। रोज की भांति सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें खोली। इसके साथ ही मिश्रीपुर आदि जगहों पर भी बन्दी का कोई असर नही हुआ। सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें रोज की भांति खोली।

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन