हमराही है त्रस्त, हवलदार सोने में मस्त


कड़वे बोल हमारे ऐसे हैं, लगते वह तीखी मिर्ची के जैसे हैं।
बोलते हम कड़वा जरूर हैं, लेकिन कहते हमेशा सच ही हुजूर हैं।।

जिले की मैडम के तेवर सख्त हैं, कुछ हवलदार मगर इतने कमबख्त हैं।
एक कान से सुनते हैं, दूसरे से निकाल कर रहते मस्त हैं।

मैडम ने आज सारे हवलदारों को बुलाया था, सिखाया पढ़ाया समझाया था।
पर कुछ इतने चिकने घड़े हैं, उनकी समझ में कुछ नहीं आया था।।

उनको करना वही है, जो उनको लगता सही है।
ऐसे ही एक हवलदार हैं, मूछें जिनकी शानदार हैं।।

डायल हंड्रेड की Innova पर ये रहते सवार हैं।
इस बार हमारे कड़वे बोल के वो ही शिकार हैं।।

ये जनाब डायल 100 इनोवा का ए.सी चलवाते हैं।
और पूरे रास्‍ते चैन से सोते पाये जाते हैं।।

इनके हमराही इनके भयानक खर्राटों से घबराते हैं।
पर सीनियर के सम्‍मान हेतु शिकायत से कतराते हैं।।

हमारा इनसे केवल इतना कहना है। अगर आपको यूं ही सोते रहना है।।

तो वर्दी उतार कर खूंटी पर टांग दीजिये जनाब।
वर्ना जनता जब मांगेगी आपके कर्मो का हिसाब।
हो जायेगी आपकी पतलून ढीली और हालत खराब।।

कानपुर के वरिष्ठ पत्रकार पुनीत निगम की फेसबुक वॉल से

Comments

Popular posts from this blog

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

*नगर निगम की लापरवाही से दिनभर जलती रहीं लाइटें,कैमरे में कैद लापरवाही की देखें वीडियो