'घटिया आज़म खाँ' सोशल मीडिया वायरल हुई ये तस्वीर
अमन पठान
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जबरदस्त तरीके से शेयर की जा रही है, क्योंकि एक सांकेतिक बोर्ड पर लिखा हुआ है 'घटिया आज़म खाँ' और तीर का निशान भी बना हुआ है।
असल में आगरा में एक स्थान है जिसका नाम है घटिया आज़म खाँ? सपा नेता आज़म खाँ के विवादित बयान के बाद ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है और लोग इस तस्वीर को वायरल कर आज़म खाँ की चुटकी ले रहे हैं।
Comments
Post a Comment