वाह रे हिन्दुस्तान, मदद की विधायक ने और नाम छाप दिया पूर्व विधायक का




लगता है, मजीठिया ना मिलने से हिन्दुस्तान बरेली में लोग डिप्रेशन में हैं। तभी तो इन दिनों अखबार में क्या छप रहाइसका किसी को होश नहीं है। सब के सब भांग खाकर आँख मूंद कर बैठे हैं।
हिन्दुस्तान बरेली यूनिट के बदायूं संस्करण में 26 जून के अंक में लीड में छपी खबर की मेन हेडिंग के ऊपर लगा शोल्डर हेडिंग ''सदर विधायक आबिद रजा ने निधि के धन को खर्च करने की शुरुआत की'' गलत है।

दरअसल अब से तीन माह पहले तक वर्षों माला लेकर आबिद रजा का नाम जपने वाला बदायूं ब्यूरो अभी ये नहीं भूल पा रहा है कि आबिद रजा अब विधायक नहीं रहे बल्कि बीजेपी के महेश गुप्ता सदर विधायक हैं।

बीजेपी से सदर विधायक महेश गुप्ता ने डीएम-सीडीओ की बैठक में विकास निधि के प्रस्ताव देकर विकास निधि को खर्च करने की शुरुआत की थी। इसी खबर का हिन्दुस्तान ने प्रकाशन कुछ इस तरह किया कि विधायक महेश गुप्ता के समर्थक भड़क गए।

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन