रिपोर्टर, वीडियो एडिटर और ग्राफिक डिजाइनर की आवश्यकता, आज ही करें आवेदन
दिल्ली से पिछले पांच सालों से प्रकाशित हो रही 'दलित दस्तक' मासिक पत्रिका के प्रबंधन की तरफ से 24 जून को दिल्ली के ही कांस्टीट्यूशन क्लब स्थित मावलंकर हॉल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर 'दलित दस्तक' वेब चैनल की लांचिंग की गई। इस वेब चैनल के लिए एक ऐसे प्रोड्यूशर की जरूरत है जो रिपोर्टिंग भी कर सके।
आवेदन करने वालों को सामाजिक न्याय और अम्बेडकरी-फुले विचारधारा की समझ होना जरूरी है। साथ ही उसे कम से कम एक साल का इलेक्ट्रानिक माध्यम में काम करने का अनुभव होना चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार dalitdastak@gmail.com पर अपना बायोडाटा भेज सकते हैं।
लखनऊ की कंपनी एफआईएआर मीडिया वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड को वेब चैनल के लिए अतिशीघ्र वीडियो एडिटर / ग्राफिक डिजाइनर की आवश्यकता है. अनुभवी व्यक्तियों को ही प्राथमिकता दी जाएगी. सप्ताह भर के भीतर मेल आईडी firsteye28@gmail.com या मोबाइल नंबर 8400333860 पर सम्पर्क करें.
Comments
Post a Comment