आसाराम बोले- जज साहब अब फैसला कर ही दीजिए


नई दिल्ली। अपने ही आश्रम की नाबालिग के साथ यौन दुराचार के आरोप में फंसे आसाराम अब गवाहों के नहीं आने से लम्बी हो रही ट्रायल को लेकर परेशान हो गए है। दो दिन पहले कोर्ट में उन्होंने जज से कह दिया कि अब तो परेशान हो गया हूं, फैसला कर दीजिए। वहीं गुरुवार को अपने ही समर्थक को गवाह नहीं लाने पर नाराजगी जताई।

अनुसूचित जाति-जनजाति मामलों की विशेष अदालत के दौरान आसाराम की ओर से 12 गवाह को वापस ले लिया गया है। अब इस मामले में महज आठ-दस गवाह ही बचे हैं, जिनकी गवाही होनी है। मामले में अगली सुनवाई एक जुलाई को होगी।

उल्लेखनीय है कि यौन उत्पीडऩ के मामले में पिछले मंगलवार को सुनवाई के दौरान आसाराम को न्यायालय में पेश किया गया था। लेकिन ना तो आसाराम के अधिवक्ता कोर्ट आए और ना ही बचाव पक्ष का कोई गवाह।

इस पर परेशान आसाराम ने कहा कि, जज साहब अब बहुत हो चुका, परेशान हो गया हूं। कभी गवाह नहीं, तो कभी अधिवक्ता। अब तो फैसला कर दीजिए।

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन