एटा पर मेहरबान हुए मोदी और योगी, रेल लाइन विस्तार और मेडिकल कालेज को मिली हरी झंडी


एटा: रेल सेवाओं से वंचित शहरवासियों के लिए यह अच्छी खबर है। क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह द्वारा एटा रेल विस्तार को लेकर किए गए प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। रेल मंत्रालय ने एटा और कासगंज के बीच 29 किमी रेल लाइन बिछाने की स्वीकृति पहले ही प्रदान कर दी थी। अब रेलमंत्री ने इसके लिए 276.9 करोड़ की धनराशि को भी स्वीकृत देते हुए रेल लाइन विस्तार की आस को और मजबूत कर दिया है।

केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एटा से कासगंज के बीच 29 किमी रेल लाइन बिछाए जाने से संदर्भित भाजपा जिलाध्यक्ष डा. दिनेश वशिष्ठ को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि वर्ष 2017-18 के बजट में द्वितीय क्रमांक पर वर्किंग इनक्लूड 276.9 करोड़ की धनराशि से रेल लाइन दिखाया जाना निश्चित किया गया है। उनके द्वारा जारी किए गए संदेश पत्र के बाद भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई है। आज जब संदेश पत्र मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई।
उनका कहना था कि पिछले तीन वर्षों से एटा से कासगंज रेल लाइन जोड़ने को लेकर क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह ने काफी प्रयास किए। इसी का नतीजा है कि रेल मंत्रालय से एटा रेल लाइन के लिए मंजूरी मिल सकी है। हालांकि पूर्व में तमाम संगठन भी रेल लाइन विस्तार की आस में जुटे रहे, लेकिन अब जनप्रतिनिधियों की पहल ही रंग लाती दिखी है।

वही इधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एटा-कासगंज के बीच 10 एकड़ भूमि में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
क्षेत्रीय सांसद राजू भैया ने जानकारी दी है कि 100 बेड वाले मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए 10 किमी रेंज में एटा-कासगंज के बीच भूमि चिह्नांकित करने को जिला प्रशासन को निर्देशित किया जा चुका है। इस अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एटा जनपद अन्य जिलों से कहीं बेहतर हो सकेगा।

Comments

Popular posts from this blog

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

*नगर निगम की लापरवाही से दिनभर जलती रहीं लाइटें,कैमरे में कैद लापरवाही की देखें वीडियो