जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन


लखनऊ। जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में शैक्षिक सत्र 2017-18 की शुरुआत हो चुकी है। 1 जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन आरंभ हो रही है। इस वर्ष प्रॉस्पेक्ट्स भी ऑनलाइन ही मिलेगा, ऑफ़लाइन व्यवस्था ख़त्म कर दी गई है।
इच्छुक विद्यार्थी पत्रकारिता के परास्नातक, डिप्लोमा, प्रमाण पत्र, डिप्लोमा इन फोटोग्राफी, योग में प्रमाण पत्र सहित संस्थान की ओर से संचालित कई अन्य मीडिया के शॉर्टटर्म डिप्लोमा और प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन और फ़ीस भरने के बाद भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट संस्थान में आकर किसी भी दिन अपरान्ह 1 से 6 बजे के बीच (शनिवार अवकाश) जमा कर सकते हैं।
ऑफ़लाइन प्रिंट आउट जमा करना अनिवार्य है, ऐसा न करने पर आवेदन अपूर्ण माना जाएगा। ऐसे सभी विद्यार्थी प्रवेश से वंचित होंगे। इसी के साथ द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। सभी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी अपना शुल्क अविलंब जमा करें। द्वितीय वर्ष की कक्षाएं 2 जुलाई से नियमित संचालित होंगी। असुविधा की स्थिति में संस्थान में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अथवा 9451907315, 9807766888 पर संपर्क करें। यह जानकारी लखनऊ जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान के निदेशक अशोक कुमार सिन्हा ने दी है।

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन