" रॉ " इंटरनेशनल सीरियल की शूटिंग प्रारम्भ


शाहजहांपुर। इंटरनेशनल सीरियल "रॉ" की शूटिंग बुधवार से शाहजहांपुर के विभिन्न स्थानों पर प्रारम्भ की जाएगी। जिसमें यहाँ के लगभग पांच कलाकर भी शामिल किए जायेंगे।
सिंचाई विभाग के अतिथि गृह में प्रेस वार्ता कर सीरियल के निदेशक प्रवीण नायडू ने बताया कि यह सीरियल इंटरनेशनल स्तर का है। जिसकी शूटिंग शाहजहांपुर से प्रारम्भ की जा रही है। जिसमें एक आतंकी  एजेंट पर कहानी आधारित है। तथा उस एजेंट का परिवार इसी शहर से दिखाया गया है। जिसमें उस एजेंट को पकड़वाने के लिए "रा" की मदद एजेंट की बहन करती है।
उन्होंने कहा कि इस सिरियल में लोकल के लगभग पांच कलाकारों को शामिल किया जाएगा। जिसके लिए बुधवार को ऑडिशन लिया जाएगा। मुंबई, गुजरात, जयपुर, कश्मीर, दिल्ली के कलाकार शूटिंग के लिए आये है।

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन