हाईकोर्ट के आदेशों के बाद दोबारा हुई मतगणना, पहले मिली थी सात वोटो से अब मिली एक वोट से जीत
रिपोर्ट : राजीव कुमार
सहारनपुर । हाईकोर्ट के आदेश के बाद ग्राम छुटमलपुर की ग्राम प्रधान सीट पर दोबारा मतगणना हुई । कड़ी सुरक्षा के बीच हुई दुबारा मतगणना वर्तमान प्रधान शमा प्रवीन ने अपनी प्रतिद्वन्दी मन्जू शर्मा को एक वोट से हराकर दूसरी बार जीत कराई दर्ज है।
बतादें की पहले भी शमा प्रवीन ने मन्जू शर्मा को हराया था । जिसमे आपत्ति पर हाईकोर्ट ने दोबार मतगणना कराने के आदेश पारित किये थे । जिसकी मतगणना में आज फिर मंजू शर्मा को शमा प्रवीण ने एक वोट से हरा दिया।
आपको बता दे पहले शमा प्रवीण को सात वोटो से जीत मिली थी और अब एक से जीत मिली है ।
Comments
Post a Comment